Posted inक्रिकेट (Cricket)

IND vs AUS: मैच से पहले बड़ा झटका, भारत का धाकड़ ओपनर अचानक चोट के चलते बाहर, नहीं खेल पायेगा अब मैच

IND vs AUS

ICC Women’s World Cup 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम की एक मुख्य सलामी बल्लेबाज़ चोटिल हो गई हैं और अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

यह खबर न केवल टीम मैनेजमेंट बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी चौंकाने वाली और निराशाजनक है, क्योंकि यह खिलाड़ी इस विश्व कप में भारत की सबसे भरोसेमंद और लगातार रन बनाने वाली बल्लेबाज़ों में से एक रही थी।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी गंभीर चोट

India's Pratika Rawal injures ankle in rain-hit World Cup game against  Bangladesh | ESPNcricinfo

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था। यह मुकाबला बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा। इसी मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गईं। बांग्लादेश की पारी के दौरान एक शॉट को रोकने के प्रयास में वह फिसलकर मैदान पर गिर पड़ीं। उनका दाहिना पैर टर्फ में फँस गया और वह दर्द से कराह उठीं।

टीम के फिजियो और सपोर्ट स्टाफ तुरंत मैदान में पहुंचे और रावल को सहारा देकर बाहर ले जाया गया। इसके बाद वह न तो बांग्लादेश की पारी में फील्डिंग के लिए लौटीं और न ही भारत की पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरीं। बाद में टीम मैनेजमेंट ने बताया कि रावल को घुटने में चोट आई है और वह स्कैन के लिए अस्पताल भेजी गईं।

ICC Women’s World Cup 2025 : स्कैन रिपोर्ट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुईं रावल

खेल रद्द होने के बाद प्रतिका रावल की मेडिकल जांच की गई। प्राथमिक जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि उनकी चोट गंभीर है और उन्हें आराम की जरूरत है। मेडिकल टीम ने सलाह दी कि वह न केवल सेमीफाइनल बल्कि मौजूदा विश्व कप के बाकी मैचों से भी बाहर रहेंगी। रिपोर्टिंग के समय, रावल की पूरी मेडिकल रिपोर्ट एक स्वतंत्र डॉक्टर की देखरेख में तैयार की जा रही थी।

रावल के बाहर होने से भारत की ओपनिंग जोड़ी को बड़ा झटका लगा है। वह इस टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे स्थिर शुरुआत देने वाली बल्लेबाज़ थीं। टीम मैनेजमेंट अब उनके स्थान पर किसी नई खिलाड़ी को शामिल करने पर विचार कर रहा है। यह फैसला सेमीफाइनल से पहले घोषित किया जाएगा।

रावल का शानदार प्रदर्शन और ऐतिहासिक उपलब्धि

प्रतिका रावल का यह पहला विश्व कप था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। दिसंबर 2024 में भारत के लिए पदार्पण करने वाली रावल ने बेहद कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर अपने करियर का पहला विश्व कप शतक जमाया था और महिला वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।

साल 2025 में रावल का बल्ला लगातार रन उगल रहा था। वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी बनने के कगार पर थीं। उनकी आक्रामक शुरुआत और तकनीकी बल्लेबाज़ी ने टीम को कई बार मजबूत शुरुआत दिलाई, जो अब सेमीफाइनल में टीम को निश्चित रूप से खलेगी।

टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, ऋचा घोष की फिटनेस भी चिंता का विषय

भारतीय टीम पहले ही विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष की चोट से परेशान है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था।

उनकी जगह उमा छेत्री को डेब्यू करने का मौका मिला। अब जब रावल भी चोटिल होकर बाहर हो गई हैं, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोचिंग स्टाफ के सामने ओपनिंग संयोजन और बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना अपने आप में एक मुश्किल कार्य है, और अब भारत को बिना अपनी प्रमुख ओपनर के उतरना होगा। उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट यास्तिका भाटिया या शैफाली वर्मा को ओपनिंग स्लॉट में प्रमोट कर सकता है।

ये भी पढ़े : अगले एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित, कोहली, केएल, बुमराह…..

FAQS

प्रतीक रावल कौन है?

प्रतिका रावल एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम के लिए खेलती हैं।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा?

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!