India vs Australia T20 Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं। वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2 -1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज के बाद अब टी 20 सीरीज का आगाज़ होने रहा हैं। पहला टी 20 मैच कैनबरा में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 ऐसे खिलाड़ियों को जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा हैं और कई लोग उन्हें रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं। फैंस का कहना है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव की जिद्द की वजह से मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी ?
रणजी खेलने लायक नहीं थे यह दो खिलाड़ी फिर भी प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह
दरअसल, जिन दो खिलाड़ियों को लेकर फैंस यह बात कह रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। फैंस का मानना है कि वनडे सीरीज में औसत प्रदर्शन करने के बाद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव की ज़िद पर इन दोनों खिलाड़ियों को कैनबरा टी20 की प्लेइंग XI में जगह मिलेगी। हर्षित राणा के वनडे सीरीज में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिया।
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे (IND vs AUS) में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 39 रन देकर चार विकेट लिये , वहीं दूसरी ओर, नितीश कुमार रेड्डी बल्ले और गेंद दोनों से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्हें सीरीज के दो मैचों में बल्ले से पहले वनडे में नाबाद 19 रन जबकि दूसरे वनडे में सिर्फ 8 रन बनाये। गेंदबाज़ी में उन्होंने कम ओवर डाले लेकिन उन्हें दोनों मैचों में कोई सफलता नहीं मिली।
उनके इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें टी 20 सीरीज के पहले मैच में बाहर बैठा सकता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना लगभग तय माना जा रहा हैं और जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।
हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल करियर

23 साल के हर्षित राणा ने अब तक भारत के लिए सीमित अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। गेंदबाज़ी की बात करें तो वनडे क्रिकेट में हर्षित ने 16 विकेट झटके हैं।
इस दौरान उनका औसत 20.75 और इकॉनमी रेट 5.82 का रहा है, जो बताता है कि वह मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं। टी20 में उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
वही नीतीश कुमार रेड्डी की बात की जाये तो उन्होंने अब तक भारत के लिए सीमित अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। उनके बल्ले से अब तक टेस्ट में 386 रन निकले हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 114 रन रहा है।
वहीं, टी20 में उन्होंने 90 रन बनाए हैं और वनडे में 27 रन जोड़े हैं। उनकी बल्लेबाज़ी औसत टेस्ट में 29.69, टी20 में 45, और वनडे में 27 रही है। गेंदबाज़ी की बात करें तो नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक टेस्ट में 8 विकेट और टी20 में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
IND vs AUS : कैनबरा टी20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं भारतीय टीम
टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है। हाल ही में सूर्या एंड कंपनी ने टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में टी20 सीरीज जीतने पर है।
कैनबरा में होने वाले पहले टी20 मैच भारतीय संभावित प्लेइंग XI में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उनके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, और संजू सैमसन बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। शिवम दुबे और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
नंबर आठ पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है, जबकि गेंदबाज़ी विभाग में हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
IND vs AUS: कैनबरा टी20 की भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी , हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़े : कैनबरा टी20 के लिए सामने आए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान, एक बुढ़ें तो दूसरे जवान खिलाड़ी को जिम्मेदारी
FAQS
किन दो खिलाड़ियों को लेकर फैंस कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सवाल उठा रहे हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?