IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दे दी है। कानपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले को भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी के साथ 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर मेजबान टीम का 2-0 से कब्जा हो गया है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाने वाला दूसरा मैच नाटकीयता से भरपूर रहा।

पहले तीन दिन बारिश ने खलल डाल दी। ऐसा लगा कि शायद ये टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा। हालांकि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तीन आक्रामक फैसलों ने मैच की सूरत बदल दी। आइए विस्तार से पूरे मुकाबले का लेखा-जोखा जान लेते हैं।

IND vs BAN: कुछ ऐसा रहा दूसरे टेस्ट का हाल

IND vs BAN

इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्षा के कारण पहले दिन केवल 35 ओवरों का ही खेल हो सका था। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। इसके बाद अगले दो दिन बारिश और पिच गीली रहने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे दिन एक बार फिर इस मैच को शुरु किया गया।

बांग्लादेश की पहली पारी 233 के स्कोर पर समाप्त हुई। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रनों पर घोषित कर दी थी। यशस्वी जयसवाल ने 72 व केएल राहुल ने 68 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम एक बार फिर महज 146 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिले, जिसे उन्होंने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोच गंभीर के ये 2 फैसले बनी जीत की वजह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा। हालांकि कोच गौतम गंभीर के दो फैसलों ने इस टीम की तकदीर ही बदल दी। गौती ने पहले तो अपनी टीम को आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए कहा। यही वजह है कि पहली पारी में टीम इंडिया ने “बैजबॉल” अंदाज़ में 34.4 ओवर में 285 रन ठोके।

इसके बाद एक विकेट हाथ में रहते हुए भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर बांग्लादेश को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कप्तान व कोच का ये फैसला मेजबान टीम के पक्ष में गया। टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने से पहले मेहमान टीम के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। पांचवे दिन बांग्लादेशी टीम को जल्दी समेटकर भारतीय टीम ने चाय से पहले ही यह मैच समाप्त कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: रणजी से 8 खतरनाक ऑलराउंडर्स चुनकर लाए गंभीर-रोहित, तो 3 मेन प्लेयर्स को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!