ind-vs-ban-match-report-super-8-t20-world-cup-2024

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक हुआ। इस मैच को टीम इंडिया ने 50 रन से अपने नाम किया।

बता दें कि इस मैच (IND vs BAN) में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई।

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। पहला विकेट रोहित का गिरा लेकिन वो अपना काम करके जा चुके थे। रोहित ने 23 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऋषभ पंत ने भी आकर माहौल बनाया था लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर वो आउट हो गए। पंत के बल्ले से 36 रन निकले।

वहीं, सूर्या से उम्मीद थी कि वो कोई बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वो मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद दुबे और हार्दिक ने पारी को संभाला। हार्दिक ने 27 गेंदों में 3 छक्के-4 चौके की मदद से नाबाद 50 रन बनाए, तो दुबे ने 34 रन बनाए। बता दें कि इस मैच (IND vs BAN) में बांग्लादेश की तरफ से तंज़ीम-रिशाद ने 2-2 जबकि शाकिब ने 1 विकेट लिया।

IND vs BAN: 50 रन से हारी बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मुकाबले में जब नजमुल की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आई, तो शुरुआत अच्छी रही लेकिन हार्दिक पांड्या ने लिटन दास को 13 रन पर आउट करके भारत को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया। इसके बाद तंजीद 29 रन बनाकर आउट हुए।

फिर शाकिब 11, तो तौहीद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान नजमुल 40 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उनके आउट होते ही पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया। बता दें कि भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, अर्शदीप-बुमराह ने 2-2 जबकि हार्दिक ने 1 विकेट लिया।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की समझदारी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ी समझदारी दिखाई। रोहित को लेकर ये सवाल थे कि संजू को दुबे की जगह मौका देना चाहिए लेकिन उन्होंने आज भी प्लेइंग 11 नहीं बदला और दुबे को ही मौका दिया क्योंकि वो स्पिन को बेहतर खेलते हैं। आज दुबे ने 34 रन बनाकर ये बता दिया कि कप्तान का फैसला सही था। इसके साथ ही रोहित का मन पूरी तरह से साफ़ था कि अगर वो बैटिंग पहले करते हैं तो कोई परेशानी नहीं है क्योंकि इसका इरादा उन्होंने टॉस के दौरान ही साफ कर दिया था।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

भारत

ind vs ban india innings
credit: cricbuzz

बांग्लादेश

ind vs ban bangladesh innings
credit: cricbuzz

ये भी पढें: VIDEO: 21 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज की भद्दी हरकत, आउट कर विराट कोहली के साथ की बदतमीजी, सरेआम दी गंदी गाली