Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, बांग्लादेश से हारकर भारत ने क्रिकेट जगत में कटाई नाक, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

ind vs ban stats review asia cup 2023

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी के दम पर भी भारत जीत नहीं पाई। बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया। ऐसे में आइये एक नजर इन मैच में बनने वाले रिकार्ड्स पर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इसके जवाब में भारत 49.5 ओवर में 259 रनों पर ढेर हो गई।

IND vs BAN, STATS REVIEW

1. 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 337 – अनिल कुंबले
  • 315 – जवागल श्रीनाथ
  • 288 – अजित अगरकर
  • 282 – जहीर खान
  • 269 ​​- हरभजन सिंह
  • 253-कपिल देव
  • 200 – रवीन्द्र जड़ेजा

2. भारत के खिलाफ आखिरी पांच वनडे में बांग्लादेश के आठवें नंबर के बल्लेबाज

  • 51*(38) – मोहम्मद सैफुद्दीन, एजबेस्टन 2019
  • 38*(39) – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
  • 100*(83) – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
  • 3(5) – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
  • 44 (45) नसुम अहमद, कोलंबो, आज
  • कुल: 210 गेंदों पर 236 रन, दो आउट, एसआर: 112.38

3. शुबमन गिल 2023 में 1500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

4. 2019 विश्व कप के बाद से वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट:

  • कुलदीप यादव- 57
  • शार्दुल ठाकुर- 57*

5. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 कैच पूरे किये.

6. रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। रोहित एशिया कप में तीन बार डक का शिकार होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

7. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने भारत के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेली।

8. तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया।

9. भारत बनाम बांग्लादेश वनडे में सर्वाधिक विकेट

  • 29- शाकिब अल हसन
  • 25 – मुस्तफिजुर रहमान
  • 23- मशरफे मुर्तजा
  • 18-मोहम्मद रफीक
  • 16- अजित अगरकर

10. बहु-राष्ट्र वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत

  • 5 विकेट से – पोर्ट ऑफ स्पेन, सीडब्ल्यूसी 2007
  • 5 विकेट से – मीरपुर, एशिया कप 2012
  • 6 रन से – कोलंबो आरपीएस, एशिया कप 2023
  • बांग्लादेश ने अब भारत के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

11. 13 मैचों में यह पहली बार है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एशिया कप (वनडे) में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला जीता है।

ये भी पढें: ‘बताओ कमजोर टीम से हार गए …’, बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया का उड़ाया जमकर मजाक

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!