ind-vs-ban-stats-t20-world-cup-2024

IND vs BAN: एंटीगुआ में भारत और बांग्लादेश की टीम की भिड़ंत हुई जहाँ टीम इंडिया ने बाजी मारी। भारत ने इस मैच को 50 रन से अपने नाम किया और इसी के साथ रोहित एंड कंपनी की ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये लगातार पांचवीं जीत है। अब भारत को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलना है।

इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और 196 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाया और एक विकेट भी लिए। वहीं, कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट चटकाए। ऐसे में आइये एक नजर इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN, STATS, T20 World Cup 2024

1. T20 WC 2024 में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी। रोहित-विराट के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई।

2. टी20 में रोहित बनाम शाकिब

  • 16 पारी
  • 116 गेंदें
  • 146 रन
  • तीन बार आउट
  • एसआर 125.86

3. शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

4. नॉर्थ साउंड में इससे पहले किसी भी टीम ने सभी टी20 में 180+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है।

Advertisment
Advertisment

5. भारत ने आज 196/5 बनाए। ये टी20 विश्व कप में भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है और नॉर्थ साउंड में T20I में सर्वोच्च स्कोर भी है।

6. भारत द्वारा आज 13 छक्के – टी20 विश्व कप मैच में लगाए गए सर्वाधिक छक्के, 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 11 छक्कों को पीछे छोड़ते हुए।

7. T20 WC के एक संस्करण में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट

  • 11 तंजीम हसन (2024)
  • 11 रिशाद हुसैन (2024)
  • 11 शाकिब अल हसन (2021)
  • 10 शाकिब अल हसन (2026)
  • 10 अल अमीन हुसैन (2014)

8. टी20 विश्व कप में बिना किसी हार के किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत

  • 6 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
  • 6 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • 5 भारत बनाम बांग्लादेश*

9. T20I में भारत की लगातार सबसे बड़ी जीत

  • 12 बीडब्ल्यू नवंबर 2021 और फरवरी 2022
  • 9 बीडब्ल्यू जनवरी 2020 और दिसंबर 2020
  • 9 बीडब्ल्यू दिसंबर 2023 और जून 2024 *

10. हार्दिक पंड्या T20I विश्व कप इतिहास में 300+ रन और 20+ विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बने

11. विराट कोहली विश्व कप में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ये भी पढें: POINTS TABLE: बांग्लादेश को हराकर मुश्किल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल से कटा पत्ता, अब ग्रुप 1 से ये टीम कर रही क्वालीफाई