IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम करीब डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरेगी। ऐसे में भारतीय फैंस आगामी (IND vs BAN) सीरीज को लेकर काफी उत्साहित होंगे। बता दें कि 19 सितंबर को पहला टेस्ट चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच में टीम इंडिया कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, इस आर्टिकल में हम उन तमाम संभावनाओं के बारे में बात करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है, व किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है।

IND vs BAN: इन खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर!

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। जिन खिलाड़ियों के बेंच पर बैठने की सबसे अधिक संभावना है, उसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल, लेग स्पिनर कुलदीप यादव, शुभमन गिल व केएल राहुल शामिल हैं।

रविंद्र जडेजा व आर अश्विन जैसे दो प्रमुख स्पिनर होने की वजह से अक्षर व कुलदीप की अंतिम-11 में जगह बनती हुई नजर नहीं आने वाली है। रोहित तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। सरफराज खान व ध्रुव जुरेल ने पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उस लिहाज से शुभमन व केएल के स्थान पर टीम मैनेजमेंट दो युवा खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है।

इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

19 सितंबर से चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा व यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के आने की संभावना है।

वहीं ऋषभ पंत पांचवें और ध्रुव जुरेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसके अलावा टीम में आर अश्विन व रविंद्र जडेजा के रूप में दो स्पिनर के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप तीन पेसर्स खिलाए जा सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत का संभावित 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप।

 

यह भी पढ़ें: बुरी तरह से चोटिल होकर 6 महीनों के लिए बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, IPL 2025 में अब ये खिलाड़ी बनेगा CSK का नया कप्तान