IND VS CAN : टीम इंडिया और कनाडा (IND VS CAN) के बीच होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मुक़ाबला फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाने वाला था लेकिन फ्लोरिडा के मैदान पर मुक़ाबला शुरू होने से पहले ही आउट फील्ड की कंडीशन इतनी खराब थी कि मुक़ाबला मैच ऑफिसियल के द्वारा रद्द कर दिया गया. जिसके बाद टीम इंडिया ने ग्रुप ए में 4 मुक़ाबलों में 3 जीत और 1 नो रिजल्ट के मदद से ग्रुप में टॉप करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है.
खराब आउटफील्ड के चलते रद्द हुआ मुक़ाबला
टीम इंडिया और कनाडा (IND VS CAN) के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 33वें मुक़ाबले में क्रिकेट समर्थकों को एक अच्छा मुक़ाबला देखने की उम्मीद थी लेकिन मुक़ाबले के शुरू होने से पहले ही इसके आसार काफी कम थे कि भारतीय टीम को इस मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा. अंपायर ने मैदान के दो इंस्पेक्शन किए लेकिन दूसरे इंस्पेक्शन के ख़त्म होने के साथ मैच ऑफिसियल और दोनों ही टीमों के कप्तान ने मुक़ाबला रद्द करने का फैसला किया.
सुपर 8 में इन टीमों से होंगे टीम इंडिया के मुक़ाबले
टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप ए टॉप करते हुए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सुपर 8 से सेमीफाइनल स्टेज में क्वालीफाई करने के लिए टीम को 3 मुक़ाबले खेलने होंगे. जिसमें से पहला मुक़ाबला टीम इंडिया (Team India) का 20 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ है. 22 जून को टीम इंडिया का दूसरा सुपर 8 का मुक़ाबला बांग्लादेश की टीम से होंगे की संभावना हैं वहीं टीम इंडिया का अंतिम सुपर 8 का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को खेला जाएगा.
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह है आसान
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मुक़ाबले की बात करें तो टीम के दो मुक़ाबले संभावित तौर पर दो कमजोर टीम से है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सुपर 8 से सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी अधिक है. अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करती है तो टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि वो इस बार 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बने.
यह भी पढ़े : संजू समेत इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित