Yashasvi's storm came after the spin of the spinners, due to this mistake of Ben Stokes, England was on the verge of defeat on the first day itself.

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में आज (25 जनवरी) से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 64.3 ओवर में 246 के स्कोर पर समाप्त हो गई और उसके बाद जब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी तो पहले दिन के अंत तक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल भारत के नाम करने में अहम भूमिका निभाई. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसी गलतियां की जिसके चलते इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल ख़त्म होने के बाद हार के कगार पर खड़ी है.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहली पारी में ठोके 246 रन

टॉस जीतकर (IND vs ENG) पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और टीम ने पारी के पहले 8 ओवर में ही 41 रन के स्कोर पर बिना किसी विकेट के नुकसान पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेन डुकेट को 35 के स्कोर पर पवेलियन भेजा और उसके बाद इंग्लैंड के लिए विकेटों का पतझड़ ही आ गया लेकिन टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को 246 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 3 स्पिन गेंदबाज़ो के विकल्प के साथ उतरी है. पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके और वहीं टीम के तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किया. उन तीनों ही स्पिन गेंदबाज़ी की इसी कमाल की गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी मात्र 63 ओवर में समाप्त कर दी.

Ben Stokes

IND vs ENG: पहले दिन देखेने को मिला यशस्वी का कमाल

Ben Stokes

टीम इंडिया जब इंग्लैंड की पहली पारी (IND vs ENG) 246 रनों पर समाप्त करके बल्लेबाज़ी करने आई तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड को मुक़ाबले में बैकफुट पर डाल दिया.

युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी करने वाले सभी गेंदबाज़ो की पिटाई की और टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने अपना दूसरा अर्धशतकीय पारी खेलकर मुक़ाबले में इंग्लैंड को काफी पीछे धकेल दिया. पहले दिन के खेल ख़त्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए.

बेन स्टोक्स की गलती का इंग्लैंड को भुगतना पड़ रहा है अंजाम

Ben Stokes

हैदरबाद के मैदान पर हुए पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने प्लेइंग 11 में मात्र 1 तेज गेंदबाज़ को मौका दिया. जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज़ जिन्हें स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर खेलने का अनुभव है.

उन्हें स्पिन गेंदबाज़ो के सामने खेलने का मौका मिल गया. जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों को इंग्लैंड (England) के स्पिन गेंदबाज़ो की खूब पिटाई की और मुक़ाबले को इंग्लैंड से काफी दूर करने में अहम योग्यदान निभाया.

इसे भी पढ़ें – KKR में घुसते ही गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द से बदला कप्तान, IPL 2024 के लिए इस नए खिलाड़ी को सौंपी कमान