IND vs ENG STATS: दूसरे दिन बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक से चूके केएल राहुल, फिर रच गए इतिहास 1

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने टेस्ट मुकाबले में पूरी तरह से अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाने में सफल रही और पहली पारी में टीम इंडिया ने 175 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।

जबकि टीम के पास अभी भी 3 विकेट शेष है। भारतीय टीम की तरफ से दूसरे दिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। तो चलिए जानते हैं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने लिए चलिए डालते हैं एक नजर……..

Advertisment
Advertisment

IND vs ENG 1st Test Match 2nd Day STATS

IND vs ENG STATS: दूसरे दिन बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक से चूके केएल राहुल, फिर रच गए इतिहास 2

1. केएल राहुल – अपने 50वें टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने।

2. शुभमन गिल द्वारा खेली गई 10 टेस्ट पारियां 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, और 23 रन रहे हैं।

3. केएल राहुल ने पुरे किए भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन।

Advertisment
Advertisment

4. रविंद्र जडेजा ने लगाया अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक।

5. श्रेयस अय्यर का टेस्ट क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में प्रदर्शन 29, 12, 4, 26, 0, 6, 31, 4, 0, 35

6. केएल राहुल ने लगाया अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक।

7. रविंद्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन

  • साल 2018 तक 59 पारियों में 31 की औसत से 1404 रन। जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
  • साल 2018 के बाद से 41 पारियों में 44 की औसत से 1473 रन। जिसमें 11 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है।

8. रविंद्र जडेजा का अबतक इस टेस्ट में प्रदर्शन

  • पहले दिन – गेंदबाजी में झटके 3 विकेट।
  • दूसरे दिन – बल्लेबाजी में बनाए नाबाद 81 रन।

9. भारत की सरजमीं पर यशवी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 80 रन रहा।

10. केएस भरत ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का अपना बेस्ट स्कोर। खेली 41 रनों की पारी।

Also Read: ‘सारा के प्यार में खोए रहेगा, तो रन कहाँ से बनाएगा…’ सस्ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल पर भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी