ind vs eng 1st test day 4 innings report in hindi

Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा था। और सभी को उम्मीद थी की टीम इंडिया (Team India) होम कंडीशन का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज कर लेगी। मगर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एंड कंपनी के होते हुए ऐसा नहीं हो सका और उसने 28 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Ind vs Eng: बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया था फैसला

ind vs eng 1st test day 4 innings report in hindi

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ हुई थी। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा था। पहली पारी में इंग्लिश टीम ने ऑल आउट होकर केवल 246 रन ही बनाए थे, जिस दौरान स्टोक्स (70) और जॉनी बेयरस्टो (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं भारत की ओर से अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए थे।

पहली पारी में टीम इंडिया का जलवा

इसके बाद भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (80), केएल राहुल (86) और रविंद्र जडेजा (87) के शानदार पारियों के बदौलत 436 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सबसे ज्यादा 4 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस शानदार बल्लेबाजी के मदद से टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त बना ली थी। मगर दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार कमबैक करते हुए कमाल कर दिया।

रोहित की गलती से दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम का जलवा

स्टोक्स एंड कंपनी ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की और असली बैजबॉल क्या होता है। इसका एक नमूना पेश किया। इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बना डाले, जिसमें ओली पॉप का शानदार शतक शामिल है। इस दौरान रोहित शर्मा गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके, जिस वजह से ओली पॉप (Olie Pope) ने भारत के खिलाफ 196 रनों की पारी खेली डाली। जोकि उनके क्रिकेट करियर का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। साथ ही विदेशी सरजमीं पर भी यह उनकी सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान पॉप को दो बार जीवन दान भी मिला था। पॉप के अलावा दूसरे टॉप रन स्कोरर बेन डकैट रहे, जिनके बल्ले से 47 रनों की पारी देखने को मिली।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने जलवा दिखाया। दोनों ने क्रमश: 4 और 3 विकेट चटकाए। साथ ही जडेजा और अक्षर पटेल का भी जादू देखने को मिला। इस मैच में जडेजा ने 2 और अक्षर ने एक विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 231 रनों की जरुरत थी। मगर भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह से शांत दिखाई दिखाई दिया। जिस वजह से मेहमान टीम ने 28 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का रन चेस

231 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया और उनके पीछे-पीछे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि रोहित ने काफी समय तक मोर्चा संभाला मगर वह भी 39 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मिडिल आर्डर में किसी भी बल्लेबाज ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया और यही कारण है कि टीम इंडिया चौथे दिन में केवल 202 रन ही बना सकी है। और इंग्लैंड ने मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 3 दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, कई महीनों तक अब रहेंगे बाहर