ind-vs-eng-3rd-test-day-match-and-shubman-gill-stats

शुभमन गिल (Shubman Gill): भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हुई थी. इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चूका है जिसमें भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है.

आज यानी 4 फरवरी को इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबला का तीसरा दिन था. आज यानी 4 फरवरी को भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसको देखने के बाद से अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले को कौन सी टीम अपने नाम करेगी. हालांकि, आज पूरे दिन में कई सारे रिकॉर्ड बने और आज के इस लेख हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

IND vs ENG 3rd Test Day Match STATS-

ind-vs-eng-3rd-test-day-match-and-shubman-gill-stats

1. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना 10 इंटरनेशनल शतक लगाया

2. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट में लगाया अपना तीसरा शतक
वनडे में 6 शतक।
टेस्ट में 3 शतक।
टी-20 में 1 शतक।

3. 24 साल की उम्र में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक
1) सचिन तेंदुलकर – 30
2)विराट कोहली – 21
3)शुभमन गिल – 10*

Advertisment
Advertisment

4. भारत के विरुद्ध चौथी पारी में उच्चतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया (2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड द्वारा 378 रन)

5. भारत में चौथी पारी में उच्चतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया (2008 में चेन्नई में भारत बनाम इंग्लैंड द्वारा 387 रन)

6. आर अश्विन ने 497 टेस्ट विकेट हासिल किया है.

7. 150 टेस्ट विकेट लेने वाली सबसे कम गेंदें (भारत)

6781 जसप्रीत बुमराह
7661 उमेश यादव
7755 मोहम्मद शमी
8380 आर अश्विन
8378 कपिल देव

8. भारत के लिए पहली बार 200 रन बनाने वाली सबसे कम पारियां

3-करुण नायर
4-विनोद कांबली
8-सुनील गावस्कर
8-मयंक अग्रवाल
9-चेतेश्वर पुजारा
10-यशस्वी जयसवाल

9. टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया दोहरा शतक

239 रन सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान (बेंगलुरु 2007)
227 रन विनोद कांबली बनाम जिम्बाब्वे (दिल्ली 1993)
224 रन विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड (मुंबई डब्ल्यूएस 1993)
206 रन गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया (दिल्ली 2006)
209 रन यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड (विशाखापट्टनम 2024)

10. टॉम हार्टले ने 4 विकेट लेकर टेस्ट फार्मेट में 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

यह भी पढ़ें-कप्तान रोहित शर्मा के इस ब्लंडर की वजह से जीती हुई बाजी में हार के करीब पहुंची टीम इंडिया, अब चौथे दिन ना दोहराए ये गलती

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki