IND VS ENG
IND VS ENG

विशाखापत्तनम के मैदान में IND VS ENG सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था और इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम के ऊपर शानदार जीत दर्ज की और इसके साथ ही टीम इंडिया ने अब IND VS ENG सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ली है। IND VS ENG सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ गई थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों की करारी शिकस्त दी है।

पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 396 रन

ind vs eng
credit: bcci

IND VS ENG सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत मिली। इस पारी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 209 रनों की यादगार पारी की बदौलत 112 ओवरों में 396 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी के दौरान जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद को 3-3 विकेट मिले जबकि टॉम हार्टली को 1 सफलता मिली।

253 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

ind vs eng
credit: bcci

IND VS ENG सीरीज में इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो टीम को शुरुआत को सधी हुई मिली और पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर इस साझेदारी के बाद कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया और पूरी टीम 55.5 ओवरों में 252 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।

143 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया

ind vs eng
credit: bcci

IND VS ENG सीरीज की तीसरी पारी में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम के पास 143 रनों की अजेय बढ़त थी और टीम ने तीसरी पारी में मिला जुला प्रदर्शन करते हुए 255 रन बनाए। 143 रनों की बढ़त को मिलाकर कुल रन 398 हो गए और इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी के दौरान टॉम हार्टली ने 4, जेम्स एंडरसन ने 2, रेहान अहमद ने 3 और शोएब बशीर ने एक विकेट अपने नाम किया।

398 रनों के लक्ष्य के नीचे धराशायी हो गई इंग्लैंड की टीम

ind vs eng
credit: bcci

चौथी पारी में 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कुछ हाथ-पाँव तो जरूर पटके लेकिन टीम कभी भी इस मुकाबले में दिखाई नहीं दी। 399 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 106 रनों से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है।

रोहित शर्मा ने नहीं दोहराई गलती

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने IND VS ENG सीरीज के दूसरे मैच में उन गलतियों को करने से बचे जो उन्होंने पहले मैच में की थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने अटैकिंग अप्रोच को जारी रखा और इसी अटैकिंग अप्रोच की सहायता से ही टीम इंडिया ने मैच को 106 रनों से अपने नाम किया है।

इसके अलावा पहले मैच में मिली असफलता के बाद कहा जा रहा था कि, शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर कर देना चाहिए लेकिन रोहित शर्मा ने इनके ऊपर भरोषा बनाए रखा था और दूसरे मैच की तीसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रनों की निर्णायक पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – राजकोट टेस्ट मैच में एक साथ डेब्यू करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, नंबर-2 के पदार्पण का फैंस को सालों से इंतजार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...