'ये तो धोनी का भी उस्ताद निकला...', ध्रुव जुरेल की मैच जिताऊ पारी के दीवाने हुए फैंस, तरीफ में धोनी से भी बताया खतरनाक 1

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट जे जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है। जबकि सीरीज का 5वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाना है। चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को दूसरी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला था।

जिसे टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर ली। टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, अपना दूसरा मुकाबला ही खेल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इस मैच की दोनों पारियों में शानदार पारी खेलने में सफल रहे। जिसके बाद इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है।

Dhruv Jurel की हुई जमकर तारीफ

'ये तो धोनी का भी उस्ताद निकला...', ध्रुव जुरेल की मैच जिताऊ पारी के दीवाने हुए फैंस, तरीफ में धोनी से भी बताया खतरनाक 2

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रांची के मैदान पर खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 90 रनों की पारी खेली। जिससे टीम इंडिया इस मुकाबले में वापस आई और मैच जीतने में सफल रही। जबकि दूसरी पारी में भी जब टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसल रहा था तब जुरेल ने दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

वहीं, दूसरी तरफ से शुभमन गिल ने भी नाबाद 52 रनों की पारी खेली। जिससे टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाने में सफल रही। सोशल मीडिया पर भारत की जीत के बाद ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ हो रही है।

यहां देखें रिएक्शन:

Also Read: टीम इंडिया में अगर इन 3 पेसरों को मिल जाए मौका, तो बन जाएंगे बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, फिर हर मैच जीतेगी इंडिया