IND VS ENG: Before the fourth test match, this star player was banned for one year, now he will not be able to play cricket.

IND VS ENG : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में मौजूदा समय में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मुक़ाबले खेले जा रहे है. इन 3 मुक़ाबलों के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चूकी है.

इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में चौथा टेस्ट मैच में 23 फ़रवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा. राजकोट के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही एक स्टार खिलाड़ी पर एक साल का बैन लग गया है. जिसके चलते अब यह खिलाड़ी 1 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा.

नूर अहमद पर है एक साल का बैन

IND VS ENG

19 वर्षीय युवा अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) पर हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट लीग टी20 में 12 महीने तक किसी भी टीम का प्रतिनिधित्व करने का बैन लग गया है. अफगानी स्पिनर नूर अहमद पर यह बैन उनकी फ्रैंचाइज़ी शारजाह वारियर्स (Shahjah Warriors) के साथ दूसरे साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन ना करने के चलते लगा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नूर अहमद पर पहले इंटरनेशनल लीग टी20 के एंटी करप्शन यूनिट के हेड के द्वारा 20 महीनों का बैन लगाया गया था लेकिन नूर अहमद (Noor Ahmad) ने जब इंटरनेशनल लीग टी20 का अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो उस समय नूर अहमद माइनर थे. इसी चीज को देखते हुए उनके बैन को 20 महीने से कम करके 12 महीने किया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

नूर अहमद इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन में शारजाह वारियर्स (Shahjah Warriors) का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे थे. जिसके अब्द इंटरनेशनल लीग टी20 शुरू होने से पहले शारजाह वारियर्स ने नूर अहमद को दूसरे सीजन के लिए शारजाह वारियर्स से ही रिटेन करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट भेजा लेकिन नूर अहमद कॉन्ट्रैक्ट में लिए गए टर्म्स और कंडीशन को न मानने के चलते कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहते थे.

जिसके बाद शारजाह वारियर्स की फ्रैंचाइज़ी ने इस समस्या को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के एंटी करप्शन यूनिट के हेड कर्नल आज़म को भेजा और उन्होंने पूरी मामले की जांच करने के बाद नूर अहमद को दोषी मानते हुए 12 महीने के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलने से बैन कर दिया. ऐसे में अब हमें नूर अहमद इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे सीजनमें खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

IPL में करते है गुजरात टाइटंस का प्रतिन्धित्व

IND VS ENG

19 वर्षीय अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) को सबसे पहले साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने 30 लाख रुपए की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन आईपीएल क्रिकेट में नूर अहमद को अपना डेब्यू करने के लिए साल 2023 के आईपीएल सीजन का इंतज़ार करना पड़ा.

साल 2023 में नूर अहमद (Noor Ahmad) ने गुजरात टाइटंस के लिए खेले 13 मुक़ाबलों में 26.03 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 16 विकेट हासिल किए नूर अहमद चाहेंगे कि वो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किए गए प्रदर्शन को दोहरा सके और गुजरात टाइटंस को उनका दूसरा आईपीएल (IPL) ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाए.

यह भी पढ़ें-अंतिम 2 टेस्ट के लिए अचानक टीम इंडिया हुई घोषित, राहुल की वापसी, बुमराह बाहर, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह