India vs England ODI Series : इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज बना है शुभमन गिल की कप्तानी। गिल पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, सबसे ज्यादा चर्चा उस खिलाड़ी की हो रही है जिसने लंदन में घर बसाया था और अब टीम इंडिया में वापसी कर रहा है।
चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी समेत कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती हैं। यह सीरीज (IND vs ENG) 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप के लिहाज़ से काफी अहम होने वाली हैं। आइये जानते हैं कौन कौन इस सीरीज में होगा शामिल ?
लंदन में घर बसाने वाले खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में इस भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली हैं , जिसने हाल ही में अपने परिवार के साथ लंदन में अपना घर बसाया हैं । हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जो पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहकर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं।
विराट ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और भारतीय टीम के लिए केवल वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखा। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। इस तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने शून्य का स्कोर बनाया और तीसरे वनडे में नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
अब विराट कोहली की नज़र 2027 वनडे विश्वकप में भारतीय टीम में जगह बनाने पर टिक गई हैं और ऐसे में वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
शुभमन गिल को सौंपी वनडे टीम की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए चयनकर्ताओं ने एक बार फिर शुभमन गिल पर भरोसा जताया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपते हुए यह संकेत दिया है कि उन्हें भविष्य के लीडर के रूप में तैयार किया जा रहा है।
गिल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कमान संभाली लेकिन बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज में उन्हें 2 -1 से हार का सामना करना पड़ा , इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच उन्हें भविष्य का कप्तान मान रही हैं और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना चाहती हैं।
गिल के साथ उपकप्तान की भूमिका श्रेयस अय्यर निभाएंगे, जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। अय्यर ने हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाकर अपनी कप्तानी की क्षमता भी साबित की थी।
युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अगले साल 14 जुलाई 2026 से खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जा रही है। इंग्लैंड की स्विंग और तेज़ पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ टीम संयोजन को परखने का बेहतरीन मौका भी साबित होगी।
IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे में संभावित स्क्वाड :
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर
Disclaimer: इंग्लैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 16 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। Sportzwiki हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।