ind vs eng match report in hindi

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुयाना में खेला गया। मैच काफी रोमांचक हुआ। इस मैच को भारत ने 68 रन से जीतकर फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

बता दें कि इस मैच (IND vs ENG) में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 103 रन पर ढेर हो गई।

Advertisment
Advertisment

IND vs ENG: रोहित-सूर्या ने बचाई भारत की लाज

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया जब मैदान पर आई, तो पहला ही झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो मात्र 9 रन बनाकर चलते बने। फिर ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। वो मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत की लाज बचाने का काम किया सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 2 छक्के-6 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली जबकि सूर्या ने 36 गेंदों में 2 छक्के-4 चौके की मदद से 47 रन बनाए।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाए, तो दुबे तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, जडेजा 17, अक्षर 10, तो अर्शदीप ने 1 रन बनाए। बता दें कि इस मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड की तरफ से जॉर्डन ने 3, जबकि टॉपली, आर्चर, सैम और राशिद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

IND vs ENG: कुलदीप-अक्षर के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मैच में इंग्लिश टीम जब बैटिंग के लिए मैदान पर आई, तो बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई।4 चौके की मदद से उन्होंने 23 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेट के गिरने का सिलसिला चालू रहा। साल्ट 5, मोईन अली 8 जबकि बेयरस्टो खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, हैरी ब्रुक 25, तो सैम ने मात्र 2 रन की पारी खेली। बता दें कि इस मैच (IND vs ENG) में भारत की तरफ से अक्षर-कुलदीप ने 3-3 जबकि बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा की समझदारी

गौरतलब है कि इस मैच (IND vs ENG) ने दो बड़ी समझदारी दिखाई, जिसके कारण टीम इंडिया ने फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

1. रोहित शर्मा की पहली समझदारी तो ये रही कि आज के मैच में भी उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया और अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया। यहाँ तक कि टॉस के दौरान उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि टॉस अगर वो जीतते तो पहले बैटिंग ही करते। मतलब साफ़ है, चेज करने के दौरान वो प्रेशर नहीं चाहते थे और एक स्कोर खड़ा करके अपने गेंदबाजों को चुनौती के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने रखना चाहते थे कि आओ और लड़ के दिखाओ।

2. रोहित शर्मा की दूसरी समझदारी ये दिखी कि कोहली के आउट होने के बाद भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का रवैया नहीं बदला और तूफानी अंदाज में सूर्या के साथ मिलकर बैटिंग की। इसके बाद स्कोर तेजी से चले, इसके लिए शिवम दुबे को नंबर सात पर भेजा और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को भेज दिया, जिन्होंने 23 रन बनाए और उनकी इसी पारी के दम पर भारत ने 171 का स्कोर हासिल भी किया।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

भारत

ind vs eng india innings
credi: cricbuzz

इंग्लैंड

ind vs eng england innings
credit: cricbuzz

ये भी पढें: VIDEO: IND vs ENG सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे विराट कोहली, तो द्रविड़ को आया भयंकर गुस्सा, दोनों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं