ind-vs-eng-team-india-15-member-squad-fixed

IND vs ENG: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने शानदार तरीके से जीत हासिल की. टीम इंडिया के फ्यूचर टुर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी-20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए माना जा रहा है कि लगातार इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई मौका दे सकती है.

IND vs ENG: सूर्यकुमार होंगे कप्तान!

हम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ जो टी-20 सीरीज की बात कर रहे हैं वह जुलाई 2026 में खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी लंबे समय तक कप्तानी की है और उनका प्रदर्शन एक कप्तान के रूप में शानदार रहा है. इसके अलावा देखा जाए तो शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे अनुभव खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.

इन युवा खिलाड़ियों की जगह पक्की!

टी-20 फॉर्मेट में लगातार देखा जाए तो बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रही है जहां एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रियान पराग शामिल हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी कई मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है और आगामी 2026 टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन खिलाड़ियों की इस सीरीज में अग्नि परीक्षा भी हो सकती है.

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.

ये भी पढें: Champions Trophy 2025: बांग्लादेश मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फिक्स! गंभीर के 3 फेवरेट खिलाड़ियों को बैठना होगा बाहर