IND VS IRE

IND VS IRE : आज (05 मई) को टीम इंडिया और आयरलैंड (IND VS IRE) के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुक़ाबला न्यूयोर्क के मैदान पर खेला गया. न्यूयोर्क के मैदान पर हुए मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों को पहले 3 ओवर में ही 9 के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखा दी थी. जिसके बाद खासकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाज़ी के चलते आयरलैंड की टीम 20 ओवर भी क्रीज़ पर खड़ी नहीं हो और अपनी पारी में मात्र 96 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

97 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक सधी हुई शुरुआत दी और उसके बाद कप्तान रोहित और ऋषभ पंत की पारी की मदद से टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8  विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला एकतरफ़ा अंदाज़ में अपने नाम किया.

IND VS IRE : MATCH HIGHLIGHTS

IND VS IRE

आयरलैंड की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में मात्र 3 रन दिए.
  • सिराज के दूसरे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • अर्शदीप सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में स्टर्लिंग को 2 और बलबारिने को 5 के स्कोर पर आउट किया.
  • सिराज ने चौथे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिए.
  • पावरप्ले के बाद आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन था.

96 रनों पर समाप्त हुई आयरलैंड की पारी

  • हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर में टकर को 10 के स्कोर पर आउट किया.
  • बुमराह ने आठवें ओवर में टेक्टर को 4 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • हार्दिक ने नौवें ओवर में कम्फेर को 12 के स्कोर पर आउट करके आयरलैंड को पांचवा झटका दिया.
  • सिराज ने दसवें ओवर में डॉकरेल को 3 के स्कोर पर आउट किया.
  • 11वें ओवर में मार्क डाइर को हार्दिक ने 3 के स्कोर पर आउट किया.
  • अक्षर पटेल ने 12वें ओवर में मक्गारती को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • हार्दिक ने 13वें ओवर में 14 रन दिए.
  • जडेजा ने 14वें ओवर में 7 रन दिए.
  • 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिटल को 14 के स्कोर पर आउट किया.
  • अर्शदीप सिंह ने पारी के 16वें ओवर में बेंजामिन वाइट को 26 के स्कोर पर आउट करके आयरलैंड की पारी 96 के स्कोर पर समाप्त की.

टीम इंडिया की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • ओपनर रोहित और विराट ने पहले ओवर में 7 रन बनाए.
  • जोशुआ लिटल के दूसरे ओवर में रोहित के 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन आए.
  • तीसरे ओवर में मार्क डाइर ने विराट को 1 के स्कोर पर पावलीओ भेजा.
  • ऋषभ पंत ने पारी की दूसरी गेंद पर ही चौका लगाया.
  • चौथे ओवर में मक्गारथी ने मात्र 3 रन दिए.
  • मार्क डाइर ने पांचवे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • पावरप्ले के अंतिम ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन हासिल किए.
  • पावरप्ले के समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन था.

टीम इंडिया ने 8 विकेटों से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • कम्फेर ने सातवें ओवर में 4 रन दिए.
  • ऋषभ पंत के चौके की मदद से पारी के आठवें ओवर में 9 रन आए.
  • पारी के नौवें ओवर में जोशुआ लिटल की गेंदों पर कप्तान रोहित शर्मा ने 2 चौके लगाते हुए 12 रन हासिल किए.
  • मार्क डाइर के दसवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • जोशुआ लिटल के 11वें ओवर में 9 रन आए.
  • पारी के 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को बेंजामिन वाइट ने 2 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 13वें ओवर में ऋषभ पंत ने छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को मुक़ाबला 8 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई.

17 साल बाद देखने को मिला रोहित का यह अंदाज़

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी संस्करण के पहले मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी साल 2007 में ही खेली थी. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले 17 साल पुराने अंदाज़ में नज़र आ रहे है.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आपस में ही भिड़े ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी! दुश्मनी में बदला बेस्ट फ्रेंड वाला रिश्ता

Advertisment
Advertisment