Posted inक्रिकेट (Cricket)

IND vs NZ: दूसरा टी20 मैच खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से करेंगे बाहर

IND vs NZ

IND vs NZ 3rd T20 Playing XI Changes : भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में ईशान किशन की विस्फोटक पारी ने जीत की नींव रखी, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माने जा रहे हैं।

अब तीसरे टी20 मुकाबले से पहले कोच गौतम गंभीर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं, जिसमें दूसरे टी20 में खेलने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट इस मैच में नए चेहरों को मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ परखना और आगे की रणनीति को मजबूती देना चाहेगा।

तीसरे टी20 के लिए तीन खिलाड़ी होंगे ड्रॉप

IND vs NZ: दूसरा टी20 मैच खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से करेंगे बाहर 1
Image Credit : BCCI

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि इस जीत के बावजूद तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है।

तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया जा सकता है। दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन केवल 6 रन ही बना सके, जिसके चलते वह अपनी पारी से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो हर्षित राणा ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन वह रन रोकने में सफल नहीं रहे। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर में 53 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, जिससे उनकी इकॉनमी काफी महंगी रही।

इन आंकड़ों को देखते हुए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को मौका देने और गेंदबाज़ी आक्रमण में बदलाव कर सकता है।

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

तीसरे टी20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट बल्लेबाज़ी को और मज़बूती देने के साथ-साथ गेंदबाज़ी आक्रमण को धार देने के इरादे से इन अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की रणनीति का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

IND vs NZ : भारत की नज़र टी20 सीरीज़ जीत पर

गुवाहाटी में कल खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए सीरीज़ अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। शुरुआती दो मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज़ में बढ़त बना चुका है और अब उसकी पूरी नज़र इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने पर होगी।

इसके साथ ही भारतीय टीम इस मैच के ज़रिए टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने संयोजन और खिलाड़ियों की तैयारियों को भी परखना चाहेगी।

ये भी पढ़े : वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में इरफान पठान ने शोएब मलिक को लगाया गले, VIDEO ने मचाया तहलका

FAQS

भारत ने दूसरा टी20 कितने विकेट से जीता?

सात

तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा?

गुवाहाटी

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!