IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। कल यानी 12 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद नॉकआउट स्टेज शुरू हो जाएगी। 15 नवंबर को पहला नॉकआउट मुकाबला यानी पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमी फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है तो फिर मुकाबला सेमीफाइनल रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे भी बारिश से धुल गया तो फिर पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बारिश से रद्द हुआ IND vs NZ सेमीफाइनल तो भारत फाइनल में
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के आसार हैं। लेकिन इस बार आईसीसी ने बारिश के लिए तैयारी कर ली है अब कोई भी फैसला विवादित नहीं होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में अगर बारिश होती है और मुकाबला नहीं हो पता उस दिन।
तो फिर रिजर्व डे के दौरान यह मुकाबला पूरा किया जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है तो और मुकाबला बारिश के चलते रद्द करणा पड़ता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी यानी कि फिलहाल इंडिया टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर है तो टीम इंडिया फाइनल खेलेगी
फाइनल में भी सेम नियम होगा लागू
19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े खेल मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर 19 नवंबर को भी बारिश होती है तो वहां भी आईसीसी का यही नियम लागू होगा कि मुकाबला अगले दिन यानी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे भी बारिश के चलते धुल जाता है और मुकाबला रद्द हो जाता है। तो ऐसे में अंक तालिका पर जो टीम ऊपर रहेगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।