Posted inक्रिकेट (Cricket)

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन्ही 11 खिलाड़ियों के साथ कोच गंभीर मैदान पर उतर सकते

IND vs NZ

IND vs NZ ODI Playing XI : भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। यह भारतीय टीम की साल 2026 की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ होगी।

खास बात यह है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी, जहां वह पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आइये जानते हैं किस प्लेइंग XI के उतरेगी भारतीय टीम।

कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

Shubman Gill beats Hardik Pandya for India ODI captaincy thanks to Rohit  Sharma's favouritism

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs NZ) में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालते नज़र आएंगे। गिल गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं, उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जिन्होंने पिछली सीरीज़ में शानदार फॉर्म में होने का सबूत दिया था।

नंबर-3-4-5 पर खेलेंगे ये बल्लेबाज

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नंबर 3, 4 और 5 पर क्रमशः विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। विराट कोहली एक बार फिर अपने पसंदीदा नंबर तीन स्थान पर उतरेंगे।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां तीन मैचों में करीब 150 की औसत से 302 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला था।

वहीं नंबर चार पर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। उपकप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 83 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। इस सीरीज़ में भी नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की अहम ज़िम्मेदारी एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगी।

नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में राहुल ने न सिर्फ शानदार कप्तानी की थी, बल्कि बल्लेबाज़ी से भी टीम को मजबूती दी थी। उनकी अगुआई में भारत ने सीरीज़ 2–1 से जीती थी।

इस दौरान राहुल ने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए थे और खास तौर पर अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

IND vs NZ :पहले वनडे के लिए Team India का गेंदबाज़ी और ऑलराउंडर कॉम्बिनेशन

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया एक मजबूत और संतुलित प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी। ऑलराउंडर विभाग में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जाएगा, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को अहम संतुलन प्रदान करेंगे।

स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे, जिनसे मध्य ओवरों में विकेट निकालकर विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने की उम्मीद होगी। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई अर्शदीप सिंह करेंगे, जिनके साथ हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पेस अटैक को मजबूती देंगे। कुल मिलाकर, यह संयोजन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया को एक संतुलित और भरोसेमंद प्लेइंग XI प्रदान करता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा ।

ये भी पढ़े : साल 2026 में Team India के सामने ये हैं 3 सबसे बड़ी चुनौतियां, इन्हें कोच गंभीर करना चाहेंगे पार

FAQS

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

11 जनवरी

इस सीरीज़ में भारत का कप्तान कौन है?

शुभमन गिल

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!