Posted inक्रिकेट (Cricket)

अय्यर-ईशान-गिल की हो सकती न्यूजीलैंड ODI सीरीज में वापसी, बुमराह को मिलेगा आराम, पंत होंगे ड्रॉप

IND vs NZ

IND vs NZ ODI Series 2026 : साल 2026 शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा हैं और नए साल पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज (IND vs NZ) खेलनी हैं।

इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चूका भारतीय टीम के वनडे के नियमित कप्तान शुभमन गिल समेत उपकप्तान श्रेयस अय्यर और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की वापसी हो सकती हैं।

IND vs NZ : अय्यर-ईशान-गिल की हो सकती हैं वापसी

India vs Australia 2025 2nd ODI Match Prediction & Odds

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ (IND vs NZ) में भारतीय टीम के नियमित कप्तान और उपकप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी संभव है। शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज़ से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि उन्होंने टी20 सीरीज़ में वापसी जरूर की, लेकिन खराब फॉर्म के कारण तीन मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस चोट के कारण उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बतौर उपकप्तान वापसी कर सकते हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान पिछले दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली, और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में भी उनकी वापसी संभव मानी जा रही है।

बुमराह को मिलेगा आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनके लगातार बढ़ते वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है।

बुमराह भारतीय टीम के लिए एक अहम गेंदबाज़ हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे।

पंत होंगे ड्रॉप

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।

वह टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल रहे हैं, लेकिन केएल राहुल की मौजूदगी के कारण उन्हें लगातार खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। अब ईशान किशन की संभावित वापसी के चलते चयनकर्ता पंत को वनडे टीम से ड्रॉप करने का फैसला ले सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ भी होंगे टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ (IND vs NZ) में ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

खासतौर पर रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। ऐसे में उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए न्यूजीलैंड सीरीज़ में उन्हें एक बार फिर मौका मिलना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम पर बोझ लग रहा हैं ये खिलाड़ी, सिर्फ कोच गंभीर की सिफारिश पर हुआ है चयन

FAQS

ईशान किशन ने किसके खिलाफ 33 गेंदों पर शतक ठोका था?

कर्नाटक

ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे किसके खिलाफ खेला था?

श्रीलंका, अगस्त 2024

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!