Posted inक्रिकेट (Cricket)

न्यूजीलैंड ODI सीरीज में चुने गए हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिल पायेगा मौका, पिलाना पड़ेगा सिर्फ पानी

IND vs NZ

IND vs NZ ODI Series : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्य वाली टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में भारतीय टीम के नियमित कप्तान और उपकप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है , जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए।

इस सीरीज का आगाज़ 11 जनवरी से वड़ोदरा में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हे टीम में शामिल किया गया हैं , लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल होगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी ?

इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

India vs Australia 2nd ODI match live: India post 264/9 as Australia's  Zampa and Bartlett shine

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल माना जा रहा है, जिनमें यशस्वी जायसवाल , रिषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जरूर लगाया था, लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना आसान नहीं दिख रहा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की लगभग तय मानी जा रही ओपनिंग जोड़ी के चलते जायसवाल को इस सीरीज़ में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

वहीं ऋषभ पंत की वापसी अहम है, लेकिन केएल राहुल के पहले से मौजूद होने और टीम बैलेंस को प्राथमिकता देने के कारण पंत को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर जरूर हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में सीमित अनुभव और टीम में पहले से मौजूद सीनियर ऑलराउंडर्स के चलते उन्हें भी इस सीरीज़ में प्लेइंग XI में मौका मिलना कठिन नजर आ रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI लगभग तय मानी जा रही है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल खेलते नज़र आएंगे।

ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। गेंदबाज़ी विभाग में स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं।

IND vs NZ : 11 जनवरी से होगा भारत और न्यूज़ीलैंड की वनडे सीरीज़ का आगाज़

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को पहले मुकाबले से होगी। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू किया जाएगा।

इसके बाद सीरीज़ का दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इसी समय आयोजित होगा। नए साल की शुरुआत में होने वाली यह घरेलू वनडे सीरीज़ भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, जहां टीम अपने संयोजन और फॉर्म की कड़ी परीक्षा देगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रोहित शर्मा ने मचाई बल्ले से अफरातफरी, किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा, खेल डाली 309 रन की ऐतिहासिक पारी

FAQS

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

11 जनवरी

इस सीरीज़ में भारत का कप्तान कौन है ?

शुभमन गिल

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!