Posted inक्रिकेट (Cricket)

विराट-रोहित का भी गुरु निकला ये खिलाड़ी, सबसे तेज T20 में पूरे किए 5 हजार रन

IND vs NZ

IND vs NZ T20 Series : नागपुर में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से एक यादगार पारी देखने को मिली। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेलकर मैच पर पूरी तरह अपना दबदबा बना लिया।

अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि यह पारी सिर्फ भारत को जीत दिलाने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसी दौरान अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर एक ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

2898 गेंदों में 5000 रन, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Ind vs NZ, 1st T20I - Abhishek Sharma - I back myself because I ...

अभिषेक शर्मा अब पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 2898 गेंदों में हासिल की, जो अब तक का सबसे तेज आंकड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के नाम था, जिन्होंने 2942 गेंदों में 5000 रन पूरे किए थे।

इस लिस्ट में इसके बाद टिम डेविड, विल जैक्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह रिकॉर्ड बताता है कि अभिषेक सिर्फ एक-दो मैच के खिलाड़ी नहीं, बल्कि लगातार तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे तेज अर्धशतक

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 23 गेंदों में पचासा बनाया था।

खास बात यह रही कि अभिषेक ने भारत के लिए खेलते हुए आठवीं बार 25 से कम गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले इस रिकॉर्ड को साझा करने वालों में शामिल थे।

IND vs NZ : छक्कों की बारिश, बड़े बल्लेबाजों की बराबरी

अभिषेक शर्मा ने इस पारी में आठ छक्के लगाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस मामले में वह वेस्टइंडीज़ के दिग्गज कायरन पोलार्ड के साथ बराबरी पर हैं। उनसे आगे सिर्फ रिचर्ड लेवी हैं, जिन्होंने 13 छक्के लगाए थे। यह अभिषेक के करियर में चौथी बार था जब उन्होंने एक पारी में आठ या उससे ज्यादा छक्के लगाए।

किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा इतनी बार नहीं किया है। रोहित शर्मा और संजू सैमसन तीन-तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एविन लुईस ने यह काम छह बार किया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल चार बार ऐसा कर चुके हैं।

भारतीय टी20 टीम के लिए क्यों खास हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी भारतीय टी20 टीम के लिए अब बहुत जरूरी होती जा रही है। वह ऐसे ओपनर हैं जो शुरुआत से ही तेजी से रन बनाकर मैच का रुख बदल देते हैं। पावरप्ले में उनका आक्रामक खेल सामने वाली टीम के कप्तान पर जल्दी दबाव बना देता है और गेंदबाज अपनी सही योजना पर काम नहीं कर पाते।

इससे बीच के बल्लेबाजों को बिना जल्दबाजी के खेलने का मौका मिलता है और टीम की बैटिंग ज्यादा मजबूत नजर आती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के बाद भारतीय टी20 टीम जिस नए रूप में आगे बढ़ रही है, उसमें अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड और खेलने का अंदाज उनकी अहम भूमिका को साफ दिखाता है।

ये भी पढ़े : RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट, टीम हुई वापसी

FAQS

अभिषेक शर्मा ने यह रिकॉर्ड किस टीम के खिलाफ बनाया?

न्यूजीलैंड

अभिषेक ने कितने गेंदों में 5000 टी20 रन पूरे किए?

2898

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!