Posted inक्रिकेट (Cricket)

IND vs NZ T20 Series: कब, कहाँ और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मुकाबले? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

IND vs NZ

IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी, जहां टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा।

यह सीरीज इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसे आने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी सितारों पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

IND vs NZ T20 सीरीज का शेड्यूल और पहला मुकाबला

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। यह मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा।

भारतीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे होगी, जबकि टॉस 6:30 बजे किया जाएगा। इसके बाद सीरीज के बाकी मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के दर्शकों को लाइव क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की रणनीति

वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास थी, लेकिन टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान अब सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेखौफ रवैये और मैच का रुख पलटने की क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में बिल्कुल अलग तेवर में नजर आ सकते हैं।

भारत के लिए यह टी20 सीरीज सिर्फ जीत हासिल करने का मौका नहीं, बल्कि टीम के सही संयोजन को परखने और भविष्य की रणनीति तैयार करने का अहम मंच भी है। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की नजरें युवा खिलाड़ियों पर होंगी, जिन्हें इस सीरीज में खुद को साबित करने का पूरा अवसर मिल सकता है।

न्यूजीलैंड की चुनौती और मिशेल सैंटनर की भूमिका

न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। टी20 सीरीज में कप्तानी मिशेल सैंटनर संभालेंगे, जो अपने शांत स्वभाव और संतुलित रणनीति के लिए जाने जाते हैं।

न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वह भारतीय परिस्थितियों में एक बार फिर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दे और अपनी जीत की लय को बरकरार रखे।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का आनंद ले सकेंगे।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, जिन दर्शकों के पास पेड चैनल्स की सुविधा नहीं है, वे डी डी स्पोर्ट्स पर चुनिंदा मुकाबलों का फ्री लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें-

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी।

IND vs NZ : पांच मैचों की T20I सीरीज का शेड्यूल

मैच नंबर स्थान समय
पहला टी20 नागपुर शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20 रायपुर शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20 गुवाहाटी शाम 7:00 बजे
चौथा टी20 विशाखापत्तनम शाम 7:00 बजे
पांचवां टी20 तिरुवनंतपुरम शाम 7:00 बजे

ये भी पढ़े : “उन्हें IPL के आधार पर कोच बनाया…” गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

FAQS

भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे ?

जियो हॉटस्टार

भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे ?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!