ind vs pak match in asian games hockey on 30th september

क्रिकेट के मैदान पर जब-जब भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त होती है तो ये मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। हाल ही में दोनों टीमों की एशिया कप में भिड़ंत हुई थी जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी भारी था। भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में तो टक्कर दी ही, साथ ही साथ सुपर-4 के मैच में भी बुरी तरह हराया।

नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। अब दोनों टीमों की भिड़ंत वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को होने वाली है लेकिन बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त अब 30 सितंबर को होने वाली है। वहीं, मैच से पहले ही उपकप्तान हार्दिक ने चुनौती दे दी है।

Advertisment
Advertisment

30 सितम्बर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

दरअसल, 14 अक्टूबर से पहले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिंड़त अब 30 सितंबर को होने वाली है और इसके लिए भारतीय टीम रवाना भी हो गई है लेकिन ये क्रिकेट मैच नहीं है बल्कि हॉकी का खेल है। ये खेल एशियन गेम्स में खेला जाना है जो चीन के हांगझोउ में होगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम चीन रवाना हो चुकी है। भारत का पहला मुकाबला 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के साथ खेला जाना है।

भारत ग्रुप ए में है जहाँ इस टीम का सामना पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान से होगा। वहीं, दूसरे ग्रुप में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया की टीम है। इन दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

हार्दिक ने दी चुनौती

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत से पहले ही उपकप्तान हार्दिक सिंह ने बड़ी बात कह दी है।

उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

”टूर्नामेंट के सभी अभ्यास मैच हमने खेले हैं। सभी ने एक लक्ष्य के साथ तैयारियां की। हम मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट हैं। हमारा मकसद है की अच्छा प्रदर्शन करें और चीन से पदक लेकर लौटें।”

बता दें कि उज्बेकिस्तान के बाद भारत को 26 सितंबर को सिंगापुर, 28 सितंबर को जापान और 30 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। इसके बाद 2 अक्टूबर को भारत ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

हरमनप्रीत ने भी दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक भारत की टीम ने काफी मेहनत की है। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जैसा टीम का प्रदर्शन था, उसे बरकरार रखना है। उम्मीद है कि टीम इंडिया पोडियम तक पहुंचने में सफल होगी।

ये भी पढें: नटवर लाल से भी ज्यादा जुगाडू हैं ये भारतीय क्रिकेटर, आया था पानी पिलाने, लेकिन अब अगरकर ने बना दिया टीम इंडिया का नया कप्तान