Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: ’21चौके- 4छक्के’, जीत के लिए जी जान लगाकार लड़े बुमराह-हार्दिक-अर्शदीप, अमेरिका में भारत ने बाबर की टीम को बुरी तरह पटका

मैच हाइलाइट्स: '21चौके- 4छक्के', जीत के लिए जी जान लगाकार लड़े बुमराह-हार्दिक-अर्शदीप, अमेरिका में भारत ने बाबर की टीम को बुरी तरह पटका 1

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला गया। इस महामुकाबले में पाकिस्तान टीम ने कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हाई वोल्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 19 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और 119 रन बनाने में सफल रही। जबकि 120 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम 113 रन ही बना पाई और 6 रनों से मुकाबला हार गई। चलिए देखते हैं भारत और पाकिस्तान मुकाबले का मैच हाइलाइट्स…..

IND vs PAK Match Highlights:

मैच हाइलाइट्स: '21चौके- 4छक्के', जीत के लिए जी जान लगाकार लड़े बुमराह-हार्दिक-अर्शदीप, अमेरिका में भारत ने बाबर की टीम को बुरी तरह पटका 2

टीम इंडिया की पारी का हाल

पहले 6 ओवर

रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में लगाया भारत की पारी का पहला छक्का।
विराट कोहली ने अपनी पहली गेंद पर लगाया चौका।
नसीम शाह ने किया कोहली को 4 रन पर आउट।
शाहीन अफरीदी ने किया रोहित शर्मा को आउट।
अक्षर पटेल ने शाहीन के ओवर लगाया चौका और छक्का।
6 ओवर में इंडिया ने बनाए 50/2 रन।

7 से 15 ओवर का हाल

नसीम शाह ने किया अक्षर पटेल को बोल्ड।
टीम इंडिया के पहले 3 विकेट 58 रन पर।
हारिस रउफ के पहले ओवर में ऋषभ पंत ने जड़े 3 चौके।
सूर्यकुमार मात्र 7 रन बनाकर हुए आउट, हारिस रउफ ने किया आउट।
शिवम दुबे 9 गेंद में 3 रन बनाकर हुए आउट।
ऋषभ पंत 31 गेंद में 32 रन बनाकर हुए आउट।
जडेजा बिना खाता खोले हुए आउट।
15 ओवर में टीम इंडिया ने बनाए 97/7 रन।
नसीम शाह ने 4 ओवर में 20 रन देकर झटके 3 विकेट।

16 से 19 ओवर का हाल

16वें ओवर में टीम इंडिया के पुरे हुए 100 रन।
अर्शदीप सिंह ने जड़ा आमिर की गेंद पर चौका।
हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर हुए आउट।
जसप्रीत बुमराह भी बिना खाता खोले हुए आउट।
टीम इंडिया 119 रन पर हुई आउट।
19 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई भारतीय टीम।
टीम इंडिया की पारी में लगे कुल 13 चौके और 2 छक्के।

पाकिस्तान की पारी का हाल

पहले 6 ओवर का हाल

अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में बने 9 रन।
बाबर आजम ने लगाया सिराज की पहली गेंद पर चौका।
शिवम दुबे ने छोड़ा रिजवान का 7 रन पर कैच।
जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में बने मात्र 4 रन।
सिराज ने अपने दूसरे ओवर में दिए मात्र 2 रन।
बुमराह ने किया बाबर आजम को 13 रन पर आउट, सूर्या ने पकड़ा शानदार कैच।
रिजवान ने लगाया हार्दिक पांड्या के ओवर में छक्का।
पहले 6 ओवर पाकिस्तान ने बनाए 35/1 रन।

7 से 15 ओवर का हाल

रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में बने मात्र 4 रन।
जडेजा के दूसरे ओवर में रिजवान ने लगाया शानदार चौका।
अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर किया उस्मान खान को आउट।
फखर जमान ने अपनी दूसरी ही गेंद पर लगाया छक्का।
हार्दिक पांड्या ने किया फखर जमान को आउट।
रिजवान 44 गेंद में 31 रन बनाकर हुए आउट।
बुमराह ने किया बोल्ड।
15 ओवर तक पाकिस्तान ने बनाए 83/4 रन।

टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

अक्षर पटेल ने 16वें ओवर में दिए मात्र 2 रन।
हार्दिक पांड्या ने किया शादाब खान को 4 रन पर आउट।
हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर झटके 2 विकेट।
18वें ओवर में सिराज ने दिए 9 रन।
जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में दिए मात्र 3 रन।
बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर झटके 3 विकेट।
टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में 6 रनों से जीता मुकाबला।
पाकिस्तान की पारी में लगे कुल 8 चौके 2 छक्के।

Also Read: अमेरिकी खिलाड़ी ने पार की अश्लीलता की सभी हदें, LIVE मैच में शारीरिक संबंध बनाने का किया भद्दा इशारा, VIDEO वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!