IND vs PAK-t20-world-cup-match-Venue-condition-of-stadium-is-worst-icc-expressed-concern

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज लम्बे अंतराल से नहीं खेली जा रहीं हैं। लेकिन दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में एक दूसरे से लोहा लेती नज़र आती हैं। इसी कड़ी में अब दोनों टीमें आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में आमने- सामने होंगी। इस बार का आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त
मेज़बानी में खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच जिस मैदान पर मुकाबला खेला जाना है, उससे जुड़ी एक जानकारी निकलकर सामने आ रही है।

आईसीसी ने साझा किया स्टेडियम का वीडियो

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया पकिस्तान से महामुकाबला खेलेगी। लेकिन इस मैच को खेले जाने में काफी कम समय बचा है. अब आईसीसी ने स्टेडियम का जो वीडियो अपलोड किया है। उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि स्टेडियम अभी आधा अधूरा ही बनकर तैयार हुआ है और अभी इसमें काफी काम बचा हुआ है। इस मैदान पर विश्व कप के कुल 8 मैच खेले जाने है, जिसमे टीम इंडिया बनाम पकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

यहां देखें वीडियो:

इन मैदानों की पिच जैसी होगी इस स्टेडियम की पिच

आपको दें कि जिस मैदान पर भारत और पकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। उस मैदान की पिच कोलकाता के ईडन गार्डन और एडिलेड के ओवल में उपयोग में लाये गए विकेट की तरह होगी। ड्राप इन स्कायर पिच इस समय वेन्यू से दूर फ्लोरिडा में तैयार की जा रही है। जो स्टेडियम से 2000 किलोमीटर दूर है। इन पिचों को बनाया कहीं और जाता है और कहीं दूसरी जगह पर मैदान में फिट कर दिया जाता है.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ऐसा है कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड से मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत अपना दूसरा मैच अपने चिर प्रतिद्वेंदी पकिस्तान से न्यूयॉर्क में 9 जून को खेलेगा। इसके बाद रोहित सेना  12 जून को मेज़बान अमेरिका से मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में 15 जून को कनाडा से खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाने हैं. टीम इंडिया को ग्रुप -ए में अपने चिर- प्रतिद्वंदी पकिस्तान के अतिरिक्त मेज़बान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है। जहाँ पर टीम इंडिया को हर टीम के साथ 1-1 मैच खेलना है। ग्रुप -बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान हैं। ग्रुप- सी में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा शामिल हैं। ग्रुप- डी में श्रीलंका, बांग्लादेश नीदरलैंड, नेपाल और श्रीलंका को रखा गया है।

ये भी पढ़ें :IPL 2024 में अपने प्रदर्शन से कोहराम मचा रहे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन रोहित नहीं देंगे टी20 वर्ल्ड कप में जगह