IND vs SA 1st Test, Pitch Report: टीम इंडिया अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है और दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर यानी कल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इसके बाद, 30 नवंबर से तीन वनडे और 9 दिसंबर से 5 टी20 मैचों की भी सीरीज होनी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कोलकाता से हो रहा है। दोनों के बीच यहां के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इसी वजह से पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
IND vs SA पहले टेस्ट में कैसा होगा ईडन गार्डन्स की पिच का हाल?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट से पूर्व कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मैच के लिए काली मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिस पर ना के बराबर घास रहेगी। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलने की उम्मीद है लेकिन घास की मात्रा कम होने कारण पिच के धीमे होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया की तरफ से भी रैंक टर्नर की मांग नहीं की गई है। ऐसे में यहां स्पोर्टिंग पिच की उम्मीद है, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। दक्षिण अफ्रीका के पास भी 3 स्पिनर हैं और शायद यही वजह है कि भारत रैंक टर्नर देकर फिर से वही गलती नहीं दोहराना चाहता है, जो उसने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी।
IND vs SA कोलकाता टेस्ट की पिच को लेकर क्यूरेटर ने दिया अहम अपडेट
भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले (IND vs SA) से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के चीफ क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पिच को लेकर अहम अपडेट दिया और यह भी कहा कि उनका प्रयास टीम इंडिया को थोड़ा फायदा पहुंचाने का होगा। मुखर्जी ने कहा,
“गेंद टर्न तो करेगी, लेकिन एकदम से नहीं। वे (भारतीय प्रबंधन) चाहते थे कि गेंद स्पिन करे, लेकिन मैं यहां ज़्यादा स्पिन नहीं दे सकता। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि आपको एक अच्छा विकेट मिलेगा, यह टर्न करेगा, आपको इसकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जब मैं भारतीय टीम के लिए विकेट बनाता हूं, तो मैं उन्हें हर संभव मदद देता हूं।”
Pitch pitch pitch 👀 pic.twitter.com/d8KPsumW5C
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) November 13, 2025
6 साल बाद कोलकाता में टेस्ट मुकाबला खेलते नजर आएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम के लिए कोलकाता का मैदान काफी ऐतिहासिक रहा है और यहां उसने कई यादगार जीत भी दर्ज की हैं। भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट 1934 में खेला था और आखिरी टेस्ट 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलती नजर आई थी। तब से टीम इंडिया इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेली है। ऐसे में वो 6 साल बाद टेस्ट मैच के लिए यहां वापसी कर रही है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम ने अब तक 42 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान 13 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 9 में हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं, 20 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां 13 साल से हार का सामना नहीं किया है। उसकी आखिरी हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी चाहेगी कि वो यहां जीत के सिलसिले को बरकरार रखे।