Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका टी20 सीरीज में जगह के हकदार नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने फिर भी दे डाली जगह

IND vs SA

IND vs SA T20 Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है और फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है और टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

आज हम टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है, लेकिन कई विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि वे चयन के उतने हकदार नहीं थे। आइए जानते हैं वे तीन खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी।

IND vs SA: टीम इंडिया के वे तीन खिलाड़ी, जो चयन के हकदार नहीं माने जा रहे थे, इस प्रकार हैं:

Asia Cup T20 squad selection: Who will make the cut and who will miss out?  - India Today

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वह अपनी प्रभावी प्रदर्शन क्षमता को लगातार साबित नहीं कर पाए हैं। पिछले कुछ समय में उनका सभी फोर्मट्स में प्रदर्शन खास नहीं रहा हैं। हाल के टी20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन साधारण रहा है , ना गेंद से वे लगातार विकेट निकाल पाए हैं और ना ही बैटिंग में कोई खास योगदान दे पाए हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता था।

जितेश शर्मा

जितेश शर्मा को फिनिशर और विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, लेकिन पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जो मौके मिले, उनमें वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। स्ट्राइक रेट तो अच्छा है, लेकिन लगातार फेल होने के कारण उनकी स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं। टी20 टीम में कई युवा कीपर्स मौजूद हैं, जिनका प्रदर्शन जोरदार रहा है। इसलिए जितेश को चुने जाने पर भी चर्चा बनी हुई है।

हर्षित राणा

हर्षित राणा एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में कुछ अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा हैं। हाल ही में उनके आक्रामक रवैये और अनुशासन संबंधी मुद्दों की वजह से भी वह सुर्खियों में रहे। उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, जिस कारण उनके चयन पर और भी ज्यादा सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़े : जो रूट के शतक से गदगद हुए मैथ्यू हेडन, भेजा स्पेशल मैसेज, ग्राउंड पर नंगा भागने की कही थी बात

FAQS

IND vs SA की टी20 सीरीज कब शुरू होगी?

9 दिसंबर 2025

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!