Posted inक्रिकेट (Cricket)

IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 10 रिकॉर्ड

IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 10 रिकॉर्ड

IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से हो गया और पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा और कुल 11 विकेट गिरे। कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक भी नहीं पहुंच पाया।

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन ही दक्षिण अफ्रीका की पारी 159 पर ढेर हो गई, जवाब में स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 37/1 का स्कोर बनाया और अभी 122 रन से पीछे है।

IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल

IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 10 रिकॉर्ड

कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शानदार शुरुआत रही। रयान रिकेल्टन (23) और एडेन मार्करम की जोड़ी ने तेजी से 57 रन जोड़े। इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा और रिकेल्टन को आउट किया। इसके कुछ देर बाद मार्करम भी 31 के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप यादव भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा (3) और वियान मुल्डर (24) का शिकार करते हुये दक्षिण अफ्रीका की पारी की कमर तोड़ दी।

विकेटों के गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। बुमराह ने 55वें ओवर की आखिरी गेंद पर केशव महाराज का शिकार करते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने भी IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन गंवाया ओपनर का विकेट

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी खास नहीं रही। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जानसेन ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर दिया और बाएं हाथ का ओपनर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। इसके बाद, केएल राहुल और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर ने दक्षिण अफ्रीका के हाथ सफलता नहीं लगने दी और फिर खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त हो गया। स्टंप्स के समय राहुल 13 और सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद थे।

IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन बने कई जबरदस्त रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के तहत खेली जा रही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ही कई शानदार रिकॉर्ड बने और उसमें से 10 का जिक्र हम करने जा रहे हैं:

1. कोलकाता में पंजा खोलकर जसप्रीत बुमराह टेस्ट में SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 13वीं बार ऐसा किया, जबकि वसीम अकरम ने 12 बार कारनामे को अंजाम दिया था।

2. भारत में किसी टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह 2019 के बाद से पहले गेंदबाज बन गए हैं। आखिरी बार इशांत शर्मा ने कोलकाता में ही बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था।

3. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 16वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। अब वो भारत के लिए सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

4. कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका की टीम 159 पर ढेर हो गई, यह किसी भी मेहमान टीम द्वारा इस वेन्यू पर भारत के खिलाफ तीसरा सबसे छोटा टोटल है।

5. भारत में एक वेन्यू पर तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल के मामले में कोलकाता टॉप पर है। यहां पर 22वीं बार किसी तेज गेंदबाज ने पंजा खोला।

6. IND vs SA कोलकाता टेस्ट में ओपनर एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने 57 रनों की पार्टनरशिप की। यह साल 2008 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत में पहली 50 प्लस की ओपनिंग पार्टनरशिप रही।

7. WTC 2025/27 में 100 चौके मारने के मामले में शुभमन गिल के बाद, यशस्वी जायसवाल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

8. टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (कम से कम 50 विकेट) के मामले में कुलदीप यादव (37.0) टॉप पर आ गए हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स (37.5) को पीछे छोड़ा।

9. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे कम में कप्तानी करने के मामले में शुभमन गिल (26 साल 67 दिन) ने एमएस धोनी (26 साल 279 दिन) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।

10. टॉस के मामले में शुभमन गिल का बैड लक जारी है और वह अपने पहले 8 टेस्ट में 7 बार टॉस हार चुके हैं।

FAQs

IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट किसने झटके?IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट किसने झटके?
IND vs SA कोलकाता टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह (5) ने झटके।
IND vs SA कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर से भारत कितने रन पीछे है?
IND vs SA कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर से भारत 122 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें: बुमराह ने ढाया कहर, पहले ही दिन हार के कगार पर अफ्रीका, डे 1 रहा इंडिया के नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!