Posted inक्रिकेट (Cricket)

IND vs SA: मिथुन मन्हास ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, दुनिया में पहली बार दिखेगा ऐसा अजूबा

IND vs SA: मिथुन मन्हास ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, दुनिया में पहली बार दिखेगा ऐसा अजूबा

IND vs SA: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच के साथ समाप्त हो जाएगा। इसके बाद, टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी और फिर उसका सामना घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से होना है। दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है, इसे खत्म करने के बाद ही वो भारत आएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कितने मैच होंगे और इनका आयोजन कहां-कहां होगा इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं। साथ ही टेस्ट सीरीज को लेकर BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास के बड़े फैसले के बारे में भी बताएंगे।

IND vs SA तीनों फॉर्मेट के सीरीज की पूरी डिटेल्स

IND vs SA तीनों फॉर्मेट के सीरीज की पूरी डिटेल्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर की शुरुआत सबसे पहले टेस्ट सीरीज में देखने को मिलेगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद, 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग देखने को मिलेगी।

वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में होगा, जबकि तीसरा व आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा। इसके बाद, 9 दिसंबर को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा।

11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में दूसरा टी20 मैच होगा। सीरीज का तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा, जबकि पांचवां व आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए मिथुन मन्हास ने लिया बड़ा फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में हमें बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है, जिसका फैसला खुद बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने लिया है। आमतौर पर टेस्ट मैच में टॉस, लंच, टी और स्टंप्स का पैटर्न देखने को मिलता है लेकिन अब इसमें खास वजह से बदलाव होने वाला है।

जी हां, IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट में टॉस के बाद, लंच नहीं होगा। मिथुन मन्हास ने फैसला किया है कि टॉस के बाद सीधे टी और इसके बाद लंच होगा। आप सोच रहे होंगे कि ये फैसला क्यों लिया गया है तो इसके पीछे की वजह गुवाहाटी में सूरज का जल्दी निकलना और फिर जल्दी ही अस्त होना है।

बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया,

“टी जल्दी शुरू करने का कारण यह है कि गुवाहाटी में सूर्यास्त जल्दी हो जाता है और खेल भी जल्दी शुरू होता है। यह पहली बार होगा जब हमने चाय के सत्र में बदलाव करने का फैसला किया है ताकि मैदान पर अतिरिक्त खेल समय मिल सके।”

जान लीजिए IND vs SA दूसरे टेस्ट की नई टाइमिंग

आमतौर पर भारत में टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होती है और टॉस आधा घंटे पहले यानी 9 बजे होता है। 40 मिनट का लंच ब्रेक (11:30 से 12:10 बजे) होता है, जिसके बाद दूसरा सत्र शुरू होता है। दोनों टीमें 20 मिनट का चाय ब्रेक (दोपहर 2:10 से 2:30 बजे) लेती हैं, जिसके बाद 2:30 से 4:30 बजे तक तीसरा सत्र होता है। मैच अधिकारी टीम को प्रतिदिन 90 ओवर पूरे करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दे सकते हैं।

वहीं, नई टाइमिंग के अनुसार बारसापारा स्टेडियम में होने वाले IND vs SAटेस्ट का पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, उसके बाद टी 11 बजे से 11:20 बजे तक होगा। दूसरा सत्र 11:20 बजे से 1:20 बजे तक खेला जाएगा। लंच ब्रेक 1:20 बजे से 2 बजे तक होगा, जबकि तीसरा सत्र 2 बजे से 4 बजे तक खेला जाएगा।

FAQs

IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव क्यों हुआ है?
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव का कारण सूर्योदय और सूर्यास्त का जल्दी होना है।
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट में खेल कितने बजे से शुरू होगा?
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट में खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: मैदान पर मौत! ऑस्ट्रेलिया में इस युवा खिलाड़ी की बॉल लगने से गई जान, भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!