Posted inक्रिकेट (Cricket)

पहले टेस्ट के लिए भारत-अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, केएल, पंत…., तो बवुमा, रबाडा, महाराज…

IND vs SA

IND vs SA Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वाइट बॉल सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब टीम इंडिया अपनी ही सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों (IND vs SA) के प्लेइंग XI सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए ये खिलाड़ी

India vs West Indies Highlights, 2nd Test, Day 2: Ravindra Jadeja Spins  Web, Shubman Gill Slams Ton; India Lead WI By 378 Runs | Cricket News

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे , उसके अलावा नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का ज़िम्मा साई सुदर्शन पर होगा। नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करेंगे , उसके बाद नंबर पांच पर उपकप्तान और विकेटकीपर रिषभ पंत वापसी करेंगे।

उसके बाद टीम में तीन ऑलराउंडर क्रमशः रविंद्र जडेजा , वाशिंगटन सूंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जाएगा। उसके बाद स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बतौर तेज़ गेंदबाज़ प्लेइंग XI में शामिल होंगे।

पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए ये खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी एडेन मार्करम और रयान रिकेलटन करेंगे। टीम के मध्यक्रम में टेंबा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ मौजूद रहेंगे।

ऑलराउंडर के तौर पर सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन टीम में शामिल होंगे, जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी केशव महाराज और साइमन हार्मर संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कागिसो रबाडा करेंगे। विकेटकीपिंग की भूमिका काइल वेरेयने निभाएंगे।

IND vs SA : 14 नवंबर से शुरू होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि टी20 सीरीज का आगाज़ 9 दिसंबर से होगा।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एडेन मार्करम (कप्तान), टेंबा बावुमा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेयने (विकेटकीपर) , सेनुरन मुथुसामी, मार्को यानसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा

ये भी पढ़े : यूएई रवाना होने के लिए अजीत अगकर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच, शुभमन (कप्तान), अभिषेक, हर्षित, जीतेश….

FAQS

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद कौन-कौन सी सीरीज खेली जाएगी?

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से और टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!