IND vs SA Guwahati Test 3rd Day Stats: गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की स्थिति कमजोर नजर आ रही है और उसके पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर 489 के जवाब में तीसरे दिन टीम इंडिया 201 रन बनाकर ढेर हो गई और 288 रनों से पिछड़ गई।
दक्षिण अफ्रीका के पास मौका था कि भारत को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करे लेकिन उसने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 26/0 का स्कोर बनाया और उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई है।
IND vs SA दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दिखा भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA) के तीसरे दिन भारतीय पारी को 9/0 के स्कोर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने आगे बढ़ाया। दोनों ने अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और इनसे बड़ी पार्टनरशिप की आस थी लेकिन फिर 65 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया और राहुल 22 रन बनाकर चलते बने। जायसवाल ने अर्धशतक बनाया लेकिन 58 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
ओपनर्स के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। साई सुदर्शन ने 15 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 7 रन आए। रवींद्र जडेजा ने 6 और नितीश कुमार रेड्डी ने 10 रन का योगदान दिया। स्कोर के 122/7 होने से टीम इंडिया के लिए 150 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर (48) और कुलदीप यादव (19) ने स्कोर को 200 के पार ले जाने में अहम रोल अदा किया। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी ज्यादा देर नहीं चली और 83.5 ओवर में समाप्त हो गई।
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 12 बड़े रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन काफी सारे रिकॉर्ड बने और उनमें से 12 का जिक्र हम करने जा रहे हैं।
1. गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA) में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। इस साल यह छठा मौका है, जब इनके बीच टेस्ट में फिफ्टी प्लस की साझेदारी हुई है, जो किसी भी अन्य जोड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा है।
2. WTC में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल (20*) दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने जैक क्रॉली और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया है। दोनों के नाम 19-19 फिफ्टी प्लस के स्कोर दर्ज हैं।
3. गुवाहाटी में भारत का स्कोर 95/1 से 122/7 हो गया, यह टेस्ट क्रिकेट में 90 प्लस का स्कोर होने और 7 विकेट खोने के लिहाज से टीम इंडिया का चौथा बड़ा कोलैप्स है।
4. वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 208 गेंदें खेलकर 72 रन जोड़े। यह पहली बार है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आठवें या उससे लोअर विकेट के लिए कोई साझेदारी 200 से ज्यादा गेंदों तक चली है। अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन ने 2015 में दिल्ली में 193 गेंदों में 98 रन जोड़े थे।
5. गुवाहाटी में कुलदीप यादव ने 134 गेंदों का सामना किया, यह उनके द्वारा टेस्ट में किसी भी पारी में खेली गई सर्वाधिक गेंदें हैं।
6. 288 रन भारत में टेस्ट मैचों में फॉलोऑन दिए बिना पहली पारी में दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है, इससे पहले 2017 में हैदराबाद में भारत की बांग्लादेश के विरुद्ध 299 रन की बढ़त थी।
7. दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन ने गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA) में भारत की पहली पारी में 6/48 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए, जो भारत में टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के मामले में चौथे बेस्ट फिगर हैं।
8. वर्ष 2000 के बाद से भारत में टेस्ट मैच में 5 विकेट और 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्को जानसेन भी शामिल हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
9. भारत के लिए टेस्ट मैचों में 8वें और उससे निचले क्रम के लिए भारतीय सरजमीं पर किसी जोड़ी द्वारा 200+ गेंदें खेलने के मामले में सुंदर और कुलदीप ने चौथे स्थान पर जगह बना ली है।
10. मार्को जानसेन 1988 के बाद से भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान (तीन बार) और मिचेल जॉनसन (मोहाली, 2010) ने ऐसा किया था
11. भारत की पहली पारी के दौरान एडेन मार्करम ने 5 जबरदस्त कैच लपके, जो एक टेस्ट पारी में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी फील्डर द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं।
12. भारत में टेस्ट मैचों में पहली पारी में सातवें और उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक गेंदें खेलने के मामले में गुवाहाटी में नया रिकॉर्ड बन गया। तीसरे दिन भारत के निचले क्रम ने 734 गेंदों का सामना किया।