IND vs SL: टीम इंडिया को इस साल कई दौरों पर जाना है। इनमें से एक श्रीलंका दौरा है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा हो गया है।
इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने एक युवा कप्तान को नियुक्त किया है। इसके अलावा टीम में एकसाथ 6 ओपनर को जगह दी गई है। आइए विस्तार से सभी खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं कि आखिर किन्हें इसमें मौका दिया गया है।
IND vs SL: ये युवा खिलाड़ी होगा कप्तान
अब से कुछ ही महीनों बाद भारत और श्रीलंका (IND vs SL) एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जुलाई-अगस्त महीने में इसका आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) जल्द इसके लिए शेड्युल का ऐलान करने वाली है। बता दें कि खबरें ऐसी आ रही हैं कि 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में टीम की कमान सौंपी जाएगी।
पिछली सीरीज का ऐसा रहा था परिणाम
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इससे पहले साल 2023 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मुकाबले खेले गए थे। पहला टी20 भारत ने दो रन से जीता था। दूसरा मैच श्रीलंका ने 16 रनों से जीता था। वहीं टीम इंडिया ने आखिरी टी20 91 रनों से जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर लिया था। इसके बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय में भिड़ी थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।
6 ओपनर को मिलेगा स्क्वॉड में मौका
श्रीलंका दौरे पर जब भारतीय टीम जाएगी, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। इनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। खबरों के मुताबिक टी20 सीरीज में एकसाथ 6 ओपनर खेलेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2024 में धमाल मचाया। इनमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह, और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: हार के बाद धोनी ने कोहली सहित RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से किया इंकार, सरेआम उड़ाई जेंटलमैन गेम की धज्जियां