India vs Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को सितम्बर के महीने में बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही टीम इंडिया (Team India) का चयन करना शुरु कर दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने जिस टीम का चयन किया है, उसमें सिर्फ युवा खिलाड़ी ही शामिल हैं। और उन सभी खिलाड़ियों के लिए यह उनकी पहली इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो 15 खिलाड़ी कौन हैं, जो बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series) में अपना डेब्यू करते दिखाई देने वाले हैं।
Bangladesh टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन शुरू!
दरअसल, बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) को सितम्बर के महीने में भारत दौरे पर आना है, जहां उसे 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन बीसीसीआई ने फैंस का सारा मजा किरकिरा करने की प्लानिंग बना ली है।
चूंकि बोर्ड ने बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए जिस टीम का चयन किया है, उसमें सभी खिलाड़ी अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैं। इस टीम की कमान उदय सहारन (Uday Saharan) को सौंपी जा रही है।
उदय सहारन की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अभी से ही बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए टीम का चयन शुरु कर दिया है, जिस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी उन्होंने उदय सहारन को सौंपी है। और उनके साथ सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जोकि इस समय अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में तबाही मचा रहे हैं।
हालांकि इस टीम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर सूत्रों की मानें तो मैनेजमेन्ट ने टीम का चयन कर लिया है लेकिन अगर उदय सहारन अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) नहीं जीता सके, तो टीम में बदलाव हो सकता है।
उदय सहारन का कप्तानी का रिकॉर्ड
19 वर्षीय युवा उदय सहारन इस समय भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम लगातार मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उनकी कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां 6 फरवरी को उसका मैच साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के साथ होगा।
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अर्जुन तेंदुलकर, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (वीसी), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।