ICC: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है और इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कुल 12 सालों बाद फिर से भारत के पास है. वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अभी से सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक खुशखबरी है.
दरअसल, बीते 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले के बाद ICC ने अपनी रैकिंग अपडेट की और भारत टेस्ट और टी-20 के बाद अब वनडे में भी नंबर-1 टीम बन गई है. यानी क्रिकेट के सभी फार्मेट में मौजूदा समय में टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत कोई टीम नहीं है.
वनडे में भी नंबर-1 टीम बना भारत
भारत में क्रिकेट के काफी ज्यादा चाहने वाले हैं और जैसे ही उनको इस ख़बर के बारे में जानकारी मिली, सारे क्रिकेट प्रेमी खुश हो गए. भारतीय टीम के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी इस समय काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप से पहले वनडे फार्मेट में नंबर-1 टीम बनने के बाद भारत का हौसला और भी ज्यादा बढ़ गया है और अगर टीम इंडिया अपने इसी हौसले के साथ वर्ल्ड कप खेलने उतरी तो पक्का वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हासिल कर लेगी.
किस टीम के पास है कितने अंक?
आपको बता दें भारत से पहले वनडे फार्मेट में नंबर-1 पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम थी लेकिन शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद अंक में बदलाव हुए और फिर से टीम इंडिया वनडे फार्मेट की नंबर-1 टीम बन गई है.
भारत के पास इस समय 116 रेटिंग अंक हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम के पास 115 रेटिंग अंक हैं. भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट कम हुए हैं ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रेटिंग अंक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
यहां देखें रैंक-
तीनों फार्मेट में नंबर-1 बनने वाली दूसरी टीम है इंडिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के तीनों फार्मेट में नंबर-1 टीम बनकर भारत ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये काम करने वाली भारत पहली नहीं बल्कि दूसरी टीम बनी है.
ये रिकॉर्ड पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम ने बना दिया था और अब भारत ने ये कारनाम करके पूरी दुनिया को अपना कायल बना लिया है.
यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मिले अलग-अलग कप्तान-उपकप्तान