Duleep Trophy

Duleep Trophy: अब से कुछ ही दिनों बाद भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है। दरअसल हम बात दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की कर रहे हैं। 5 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला टीम-ए बनाम टीम-बी खेला जाएगा। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा।

टीम-ए की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। वहीं अभिमन्यू ईश्वरण टीम-बी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। हम इस आर्टिकल में आगामी मुकाबले के लिए इंडिया-बी की संभावित प्लेइंग की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं, किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलने वाली है।

5 सितंबर को होगा Duleep Trophy का आगाज

Duleep Trophy

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को लेकर तमाम भारतीय फैंस के बीच काफी उत्साह का माहौल है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) के कई धुरंधर क्रिकेटर काफी समय बाद घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखने वाले हैं। सूची में ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव आदि का नाम शामिल है।

टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने की 5 तारीख को होगी। पहला मुकाबला बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होस्ट करेगा। टीम-ए और टीम-बी की पहले मैच में टक्कर होगी।

अभिमन्यू ईश्वरण करेंगे टीम-बी की अगुवाई

इंडिया-ए के खिलाफ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले मुकाबले में इंडिया-बी की कप्तान की जिम्मेदारी अभिमन्यू ईश्वरण  (Abhimanyu Easwaran) के हाथों में रहने वाली है। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के पास 94 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है। इसके अलावा वह 88 लिस्ट-ए मैच में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह

टीम-बी के प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। वहीं मुख्य बल्लेबाजों के रूप में सरफराज खान, अभिमन्यू ईश्वरण, यशस्वी जयसवाल, मुशीर खान खेल सकते हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, साईं किशोर को जगह दी जा सकती है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, यश दयाल और मुकेश कुमार संभालेंगे। चलिए देखें टीम-बी की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है।

टीम-बी की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिमन्यू ईश्वरण (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, मुशीर खान, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, तो चुपके से विदेशी मुल्क के लिए कर लिया डेब्यू