WTC 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हुई थी. इंग्लैंड ने जीत के साथ इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी. भारत ने पहले मुकाबले को इंग्लैंड के खिलाफ भले ही गंवा दिया लेकिन दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने काफी शानदार तरीके से जीता और अब राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को भी भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के नजरिए से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसी वजह से इस टेस्ट सीरीज को दोनों देशों की टीमें जीतना चाहती है. भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिती और भी ज्यादा मजबूत कर ली है.
प्वाइंट टेबल में भारत ने बढ़ाई मजबूती
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के बाद से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के प्वाइंट टेबल में काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा था. हालांकि, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर अपनी ख़राब स्थिती को सुधार लिया था.
वहीं अब तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को काफी बुरी तरीके से भारत ने हराया है. तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद से भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिती और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल में 6 मैचों में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ 38 अंक और 52.77 प्रतिशत वीनिंग परसेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर थी. हालांकि, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर भारत ने इन आंकड़ो में बड़ा फेरबदल कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया नहीं अब इस टीम से होगी खिताबी भिडंत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराने के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्वाइंट्स टेबल में बढ़त बना ली है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम थी तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद थी.
लेकिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल में बढ़त बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दूसरे स्थान पर जगह बना लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले के बाद से अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम और दूसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है. अगर ये दोनों टीमें ऐसे ही अपना स्थान बनाए रखती हैं तो इन दोनों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.