India faces the biggest threat in the World Cup from Adam Zampa

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत हो रही है जिसकी तैयारियों में अभी से सारे देश की टीमें लगी हुई है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में लगे हुए हैं. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर टीम इंडिया इस बार भी कब्जा करने की पुरी कोशिश करेगी क्योंकि 12 सालों बाद एक बार भी फिर से भारत को ICC वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली हुई है.

पिछली बार जब भारत के पास मेजबानी थी तो भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब हासिल किया था. हालांकि, भारत को वर्ल्ड कप में एक गेंदबाज से बच के रहना पड़ेगा तभी भारत का वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हासिल करने का सपना साकार हो पाएगा क्योंकि भारत को सबसे ज्यादा ख़तरा उसी गेंदबाज से है. आखिर कौन है वो गेंदबाज आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

एडम जम्पा से है भारत को वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ख़तरा

India faces the biggest threat in the World Cup from Adam Zampa

ऑस्ट्रेलिया के ख़तरनाक स्पीन गेंदबाज एडम जम्पा (Adam Zampa) भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं और ये बात हम आपको अपने मन से नहीं बल्कि आकंड़ो को देखकर बता रहे हैं. दरअसल, एडम जम्पा ने साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा विकेट भारत के खिलाफ लिया है.

इसके अलावा भारतीय पिचें स्पीन गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में एडम जम्पा (Adam Zampa) भारत के लिए सबसे ज्यादा ख़तरनाक साबित हो सकते है. वर्ल्ड कप 2019 के बाद एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5.30 इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट हासिल किया है.

कुछ ऐसा है एडम जम्पा का वनडे करियर

एडम जम्पा (Adam Zampa) के वनडे करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कुल 85 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 5.53 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 142 विकेट हासिल किया है. हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए 3 मैचों के वनडे सीरीज में एडम जम्पा (Adam Zampa) ने 2 मुकाबले खेले थे जिसमें 3 विकेट हासिल किए थे.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलने वाली है. ये मुकाबला चेन्नई के एम. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर अभी से भारतीय फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाएगी लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह-कोहली समेत 7 दिग्गज बाहर, सूर्या कप्तान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki