Team India

Team India: आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूला काफी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल यह टीम कई सारी द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेगी। इनमें से टीम इंडिया (Team India) टेस्ट श्रृंखलाएं अधिका खेलेगी। उस कड़ी में इस टीम का सामना इंग्लैंड के साथ भी होगा। भारत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगा।

ये दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। उस सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। बता दें कि टीम को दो नए ओपनर मिलने वाले हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और इंग्लैंड अगले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके कार्यक्रमों का बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुका है। बता दें कि पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में आयोजित किया जाएगा।

3 विकेटकीपर का होगा डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों का डेब्यू देखने को मिल सकता है। दरअसल हम बात विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, नारायण जगदीशन और प्रभसिमरन सिंह की कर रहे हैं। इन तीनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें दे सकती है।

भारत को मिलेंगे दो नए ओपनर

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को दो नए सलामी बल्लेबाज मिल सकते हैं। दरअसल हेड कोच गौतम गंभीर संजू सैमसन व नारायण जगदीशन से पारी की शुरुआत करवा सकते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में ये दोनों पहले यह भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में उनके लिए यह नया नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), रजत पाटीदार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आकाश दीप, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 3 ODIs-5 T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 3 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी, तो दोनों फॉर्मेट में सूर्या नए कप्तान