Team India: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच को लेकर भारतीय टीम तैयार है। 6 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को दो नए ओपनर मिले हैं। वहीं टीम में 5 ऑलराउंडर को एक साथ जगह दी गई है। आइए इस आर्टिकल में आगे टीम के बारे विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
Team India को मिले दो नए ओपनर
आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से नई सलामी जोड़ी मैदान पर देखने को मिल सकती है। दरअसल हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) व संजू सैमसन की बात कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब ये दोनों भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे।
बता दें कि अभिषेक और संजू दोनों भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। हालांकि इन दोनों ने कभी साथ में पारी की शुरुआत नहीं की है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है, जब ये दोनों विस्फोटक बैटर ओपनिंग करने उतरेंगे, तो भारत को कैसी शुरुआत दे पाने में सफल हो पाते हैं।
5 ऑलराउंडर्स को मिला मौका
भारतीय टीम में यूं तो प्रमुख खिलाड़ी ही अधिकतर खेलते हुए दिखाई देते हैं। यानि ऑलराउंडर प्लेयर जो गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं, ऐसे खिलाड़ियों को काफी कम मौका मिलते हैं। हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद इस मानसिकता में काफी बदलाव देखने को मिला है।
यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 5 हरफनमौला प्लेयर मौजूद है। इनमें हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर के अलावा रियान पराग मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से अपना प्रभाव छोड़ना जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।