India : टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है। ऐसे तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन उसके बावजूद भी टीम इंडिया के पास इस समय युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर की कमी है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को युवराज सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी मिल गया है जिसे काफी लोग इंडियन क्रिकेट का नया युवराज सिंह के नाम से भी जानने लग गए है।
घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी युवराज सिंह 120 मीटर लंबे छक्के और अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आउट करने में भी काफी हद तक सक्षम माना जा रहे है। काफी भारतीय क्रिकेट समर्थक तो उन्हे जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाने की गुहार लगाते हुए भी नजर आ रहे है।
पंजाब ने अभिषेक शर्मा में दिखती है युवराज सिंह की झलक
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले का खूब कमल दिखाया है। इस साल अभिषेक शर्मा ने 7 मुकाबलों में 56.57 की औसत से और 203.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट में 396 रन बनाए है। अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में असम के कप्तान रियान पराग के बाद सबसे अधिक छक्के लगाए है। अभिषेक शर्मा ने इस साल इस टी20 टूर्नामेंट में 32 छक्के जड़े है।
अभिषेक शर्मा के इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगाए गए छक्कों को देख काफी भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह से तुलना करने लग गए। अभिषेक शर्मा न सिर्फ लंबे-लंबे छक्के लगाने में सक्षम है बल्कि अभिषेक शर्मा अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में सफल साबित हुए है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है टीम में मौका
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा अभियान अगले साल जून के महीने में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए अजीत अगरकर अभिषेक शर्मा को टीम स्क्वॉड में मौका देने का सोच सकते है।
अगर अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वो टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ साथ छठे या सातवां गेंदबाजी के ऑप्शन के रूप में भी प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें-‘6,6,6,6…’ रियान पराग में अचानक आई कोहली की आत्मा, 161 की स्ट्राइक रेट से कप्तानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत