चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में भारत ग्रुप मैच का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। हालांकि इस मैच के हारने जीतने से दोनों ही टीमों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम इंडिया (Team India) 4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है जहां उसकी भिड़ंत बेहद कमजोर टीम से होगी। सेमीफाइन मुकाबले के लिए टीम ने अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीम भी तय कर ली है।
अफगानिस्तान से हो सकता है मुकाबला
4 मार्च को टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान कहने को भले ही कमजोर टीम हो लेकिन उसने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को धूल चटाकर खुद को साबित कर दिया है।
इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और बचे दो स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग है। ग्रुप के आखिरी दो मुकाबले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच व साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने हैं। ये दो मुकाबले ही तय करेंगे कि कौन सी दो टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश करेगी।
अफगानिस्तान की किस्मत अपने हाथ में
अफगानिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल का टिकट चाहिए तो उसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। अफगानिस्तान ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहता है तो वह 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकता है।
सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। टीम में बदलाव होने की कम संभावना है। पहले दो मुकाबले की तरह ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर केएल राहुल उतर सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी टीम में शामिल रहेंगे। इसके अलावा हर्षित राणा को भी जगह मिल सकती है। कुलदीप यादव भी सेमीफाइन टीम का हिस्सा रहेंगे।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका या अफगानिस्तान, जानें इनमे से किस टीम के साथ 4 मार्च को भारत खेलेगी सेमीफाइनल