Rohit Sharma : टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते 10 सालों में सबसे अधिक रन बनाए है. चाहे फिर वो वनडे क्रिकेट हो, टी20 क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट इन तीनो ही फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए है. ऐसे में रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए काफी बुजुर्ग होते हुए दिखाई दे रहे है जिसके चलते टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज़ ढूंढा है. जो भारत के लिए आने वाले 20 वर्ष में ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते है.
यशस्वी जायसवाल बन सकते है भारत के नए सलामी बल्लेबाज़
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है. 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले इंटरनेशनल मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते ही बीसीसीआई के मौजूदा उच्च अधिकारियो को लगता है कि इंडियन क्रिकेट को रोहित शर्मा जैसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक शानदार बल्लेबाज़ मिल गया है जो भारतीय क्रिकेट को अगले 20 वर्ष तक अपनी सेवा प्रदान कर सकता है.
रोहित और यशस्वी के बीच में है खास कनेक्शन
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है. यशस्वी जायसवाल ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर रोहित शर्मा के साथ ही सलामी बल्लेबाज़ी की थी. ऐसे में यह साफ़ नज़र आता है कि रोहित शर्मा भी यशस्वी जायसवाल के प्रतिभा को काफी ऊपर ,मानते है. ऐसे में रोहित और यशस्वी आने वाले 1 से 2 साल में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते है.
आने वाले समय में दिग्गज खिलाड़ी बन सकते है यशस्वी
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जुलाई के महीने में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए खेले टेस्ट मैच और टी20 मुक़ाबलों में मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में अपने ओपनिंग करने के तरीके से काफी सारे दिग्गज खिलाड़ियों को इम्प्रेस किया है. अगर यशस्वी हाल ही में किए गए प्रदर्शन को निरंतर रूप से कर पाने में सक्षम होते है यशस्वी आने वाले समय में वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन सकते है.
इसे भी पढ़ें – चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ऋतुराज, मुकेश और अर्शदीप की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री