India got the replacement of Virat Kohli amid the World Cup, Atharv Taide hit 97 runs in Syed Mushtaq, now his debut in Australia T20 is fixed.

विराट कोहली (Virat Kohli): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। जबकि टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शानदार बल्लेबाजी अब तक इस वर्ल्ड कप में देखने को मिली है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज है और इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के लिस्ट में पहले नंबर पर चल रहे हैं।

जबकि इस बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में एक युवा बल्लेबाज ने बेहतरीन पारी खेली है। जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में इस खिलाड़ी को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

अथर्व तायडे ने खेली बेहतरीन बल्लेबाजी

वर्ल्ड कप के बीच भारत को मिला विराट कोहली का रिप्लेंसमेंट, सैयद मुश्ताक में ठोके 97 रन, अब ऑस्ट्रेलिया टी20 में डेब्यू तय 1

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में पुडुचेरी और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में विदर्भ टीम के कप्तान अथर्व तायडे ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 97 रनों की पारी खेली। अथर्व तायडे ने मात्र 58 गेंदों में ही 97 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। जिसके बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट में नुकसान पर 177 बनाने में सफल रही। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम मात्र 74 रनों पर ही सीमट गई और 103 रनों से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

atharv taide
credit: cricbuzz

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है टीम में जगह

वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे को इस सीरीज में विराट कोहली को आराम देकर इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, उम्मीद जताई जा रही कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद T20 सीरीज होनी है तो इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल 2023 में किया था डेब्यू

बता दें कि, आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से अथर्व तायडे ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था और इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की थी। आईपीएल 2023 में तायडे ने 7 पारियों में 144 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने दो अर्थशतक भी जड़े थे।

Advertisment
Advertisment

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, अब ये खिलाड़ी होगा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नया कप्तान