Posted inक्रिकेट (Cricket)

W,W,W,W,W….. रणजी से भारत को मिल गया अगला जसप्रीत बुमराह, निकाल डाले पूरे 10 विकेट, अफ्रीका टेस्ट सीरीज में डेब्यू हुआ फिक्स

W,W,W,W,W..... रणजी से भारत को मिल गया अगला जसप्रीत बुमराह, निकाल डाले पूरे 10 विकेट, अफ्रीका टेस्ट सीरीज में डेब्यू हुआ फिक्स 1

India’s Next Jasprit Bumrah: भारत के रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी का रोमांच छाया हुआ है, जिसमें कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी युवा अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा है।

ऐसा ही एक युवा तेज गेंदबाज रणजी के रण में अपना जलवा दिखा रहा है, जिसे भारत का अगला जसप्रीत बुमराह माना जा रहा है। इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है।

कौन है India का अगला जसप्रीत बुमराह?

W,W,W,W,W..... रणजी से India को मिल गया अगला जसप्रीत बुमराह, निकाल डाले पूरे 10 विकेट, अफ्रीका टेस्ट सीरीज में डेब्यू हुआ फिक्स

आप में से काफी लोग सोच में पड़ गए होंगे कि किस युवा तेज गेंदबाज को भारत का अगला जसप्रीत बुमराह माना जा रहा है तो बता दें कि यहां पर हम 28 वर्षीय आकिब नबी की बात कर रहे हैं, जो जम्मू एंड कश्मीर से आते हैं।

जम्मू एंड कश्मीर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी कुछ सालों में देखने को मिलिए हैं और उन खिलाड़ियों में अब आकिब का नाम भी शुमार हो गया है, जो तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं।

राजस्थान के खिलाफ India के अगले बुमराह यानी आकिब ने बरपाया कहर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में राजस्थान के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर ने पारी और 41 रनों से जीत दर्ज की, जिसमें आकिब नबी के 10 विकेट का अहम योगदान रहा। आकिब ने राजस्थान की दोनों पारियों में कहर बरपाया और मैच में 10 विकेट हॉल अपने नाम किया।

दाएं हाथ के इस पेसर ने पहली पारी में 14 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरी पारी में 11 ओवर में 24 रन देकर 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आकिब की खतरनाक गेंदबाजी के कारण राजस्थान अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई।

बल्ले से भी आकिब ने दिखाया दम

आकिब नबी ने राजस्थान के खिलाफ ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी से कमाल किया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी धमाल मचाया। उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज दिखाया और धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। आकिब ने 65 गेंदों में 84.62 की स्ट्राइक रेट से 55 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India की टीम में हो सकता है आकिब का चयन

आकिब नबी पिछले कुछ समय से जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, अब उनके लिए टीम इंडिया में जगह की मांग होने लगी है। कयास तो यहां तक लगने शुरू हो गए हैं कि आकिब को 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

आकिब का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और उन्होंने पिछले रणजी सीजन में तो तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। आकिब ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैचों की 15 पारियों में 13.93 की औसत से 54 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

आकिब के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 33 मैचों में 20.10 की औसत से 113 विकेट झटके हैं। इस दौरान 3 बार 10 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वहीं, बल्लेबाजी में 1 अर्धशतक की मदद से 837 रन बनाए हैं।

FAQs

India का अगला जसप्रीत बुमराह किसे माना जा रहा है?
India का अगला जसप्रीत बुमराह आकिब नबी को माना जा रहा है।
आकिब नबी ने किस टीम के खिलाफ 10 विकेट झटके?
आकिब नबी ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 10 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद इन 6 टीमों से कुल 31 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सभी मुकाबलों का शेड्यूल घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!