भारत के पास मौजूद हैं हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक 2 ऑलराउंडर, लेकिन रोहित-अगरकर ने कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। लेकिन टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में कमी खली थी।

बता दें कि, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किसी अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। बल्कि टीम में हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया।

Advertisment
Advertisment

वहीं, आज हम 2 ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करेंगे जो की टीम इंडिया के लिए अगर खेलते तो वह हार्दिक पांड्या से भी बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को कभी टीम में मौका नहीं मिला।

हार्दिक पांड्या से भी बेहतरीन है ये 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी

भारत के पास मौजूद हैं हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक 2 ऑलराउंडर, लेकिन रोहित-अगरकर ने कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका 2

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अक्सर बड़े टूर्नामेंट में चोटिल हो जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जाता है। वर्ल्ड कप 2023 में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हार्दिक पांड्या चार मुकाबले के बाद चोटिल हो गए और पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

लेकिन भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या से भी बेहतरीन 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जिन्हें अभी तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ की। जो की घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अब तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

चिराग जानी का क्रिकेट करियर

बात करें अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी चिराग जानी की तो उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की तरफ से चिराग जानी को खेलने का मौका मिला था। जबकि चिराग जानी का फर्स्ट क्लॉस में शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अबतक फर्स्ट क्लास में 69 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 3063 रन बनाए हैं और 73 विकेट झटके हैं।

जबकि चिराग जानी ने लिस्ट ए में 113 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 3338 रन और 123 विकेट झटके हैं। वहीं, चिराग जानी ने टी20 में 50 मैच खेलें हैं और 550 रन बनाए हैं जबकि 34 विकेट भी झटके हैं।

प्रेरक मांकड़ का क्रिकेट करियर

बात करें अगर प्रेरक मांकड़ के डोमेस्टिक करियर की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 45 प्रथम श्रेणी मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 2006 रन बनाए हैं और इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 46 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में खेले गए 53 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 1535 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 38 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 47 टी 20 मैचों में उन्होंने 970 रन और 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

Also Read: गुजरात के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा कदम, 48 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान