India has full 5 options for Hardik Pandya, Pandya can soon take over after leaving Team India.

Team India: क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका कितनी अहम होती इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2019 में  वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में टी-20 विश्वकप में ऑलराउंडर से भरी टीम इंग्लैंड की टीम विजेता बनी। सभी महान टीमों के पास ऑलराउंडर की भरमार होती है। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका यहां तक की पाकिस्ताने के पास भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन भारत (India) के पास सिर्फ इसी चीज की कमी थी। टीम इंडिया (Team India)  लगातार इसकी खोज में थी।

अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने डेब्यू किया था तब लगा था भा टीम इंडिया (Team India) के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की खोज खत्म हो गई है। 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव  से तुलना की जाने लगी थी। अपने प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या ने बहुत हद तक खुद को जस्टीफाई भी किया, लेकिन बार बार चोटिल हो जाने की वजह से लगातार टीम से अंदर बाहर होने लगे।

Advertisment
Advertisment

बार-बार चोटिल होने से हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी असर पड़ने लगा। खराब प्रदर्शन और  फिटनेस की समस्या रहने के बाद भी हार्दिक पांड्या  को टीम में हमेशा शामिल कर लिया जाता है। पूरी तरीके से फिट नहीं होने पर भी हार्दिक पांड्या को बड़े टूर्नामेंट में शामिल किए जाने के सवाल पर टीम मैनेजमेंट और BCCI का तर्क रहता है कि हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा दूसरा खिलाड़ी नहीं है। विकल्प के अभाव में हार्दिक पांड्या को शामिल किया जाता है। मैनेजमेंट का तर्क कितना सही है कि पांड्या के विकल्प के रूप में दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ी जैसे दुबे, वेंकटेश अय्यर, शंकर, प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी हैं जो हार्दिक पांड्या की जगह  ले सकते हैं। अगर टीम मैनेजमेंट सही तरीके सेइन खिलाड़ियों पर ध्यान दे, पर्याप्त मौका दे तो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी को दूर किया जा सकता है।

दुबे ने किया खुद को साबित

भारत के पास मौजूद हैं हार्दिक पांड्या के पूरे 5 विकल्प, जल्द PANDYA की टीम इंडिया से छुट्टी कर जमा सकते हैं अपना कब्जा 1

टीम इंडिया (Team India)  के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को जब से हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम में शामिल किया गया है कमाल का प्रदर्शन किया है। दुबे ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2019  में किया था। हालांकि उस वक्त दुबे का प्रदर्शन आशा के अनुरुप नहीं रहा था, लेकिन 2022 में CSK की टीम का हिस्सा बनने के बाद शिवम दुबे 2.0 देखने को मिला गेंद औऱ बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।

Advertisment
Advertisment

IPL में बेहतर प्रदर्शन का इनाम दुबे को मिला और उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। दोबारा जब से टीम इंडिया में दुबे को मौका मिला है पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अगर दुबे को लगातार मौका मिलता रहता है वह टीम इंडिया के एक शानदार ऑलराउंडर बन सकते हैं। दुबे ने अब तक टीम इंडिया (Team India)  के लिए 21 टी20 मुकाबले में 276 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 145 और औसत 39.42 का रहा है।दुबे ने तीन अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा दुबे को 8 विकेट भी मिला है।

वेंकटेश अय्यर दिखा चुके हैं जलवा

IPL में धमाकेदार प्रदर्शन करके टीम इंडियाटीम इंडिया (Team India)  का दरबाजा खटखटाने वाले वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हार्दिक पांड्या के शानदार विकल्प हो सकते हैं। IPL में KKR की ओर से खेलने वाले अय्यर अपने लंबे- लंबे छक्के मारने के लिए माहिर हैं। अय्यर को कुछ मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया, लेकिन बाद में बाहर कर दिया गया।

अगर अय्यर को लगातार मौके मिलते रहते तो वह हार्दिक पांड्या के विकल्प बन सकते थे। अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 पारियों में 133 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.19 का रहा है। वहीं गेंदबाजी में 4 पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

विजय शंकर पर किया जा सकता है भरोसा

मीडियम पेसर और आक्रमक बल्लेबाजी करने वाले विजय शंकर(Vijay Shankar) को एक वक्त हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट में रूप में देखा जा रहा था, लेकिन लगातार मिल रहे मौके के बाद भी शंकर बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए। विश्वकप 2019 की टीम में भी शंकर को मौका दिया गया था, लेकिन वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों से फ्लॉप साबित हुए थे।

इसके बाद 2022 और 23 के IPL में GT की ओऱ से खेलते हुए शंकर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अगर शंकर पर चयनकर्ता फिर से भरोसा जताते हैं तो वह  हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट  बन सकते हैं। शंकर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अबतक 12 मैचों की 8 पारियों में 223 रन बनाए हैं और 4 विकेट अपने नाम किया है। वहीं 9 टी20 में 101 रन और 5 विकेट अपने नाम किया है।

मांकड़ का प्रदर्शन बढ़ा रही आस

प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) का घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में  52 मैचों में 2300 रन बनाए हैं और 49 विकेट भी अपने नाम किया है, जबकि लिस्ट ए के 60 मैचों में 48 विकेट अपने नाम किया है। बात, अगर टी20 की करें तो उऩ्होंने 47 मैचों में 970 रन और 22 विकेट अपने नाम किया है।

मांकड़ सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने SRH  के खिलाफ LSG  के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। इसी पारी के बाद मांकड़ पर सबका ध्यान गया। सौराष्ट्र का यह ऑलराउंजर खिलाड़ी का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा से मौका दिया जाता है तो वह हार्दिक पांड्या के उतराधिकारी  बन सकते हैं।

 राज बावा में है दम

अंडर-19 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हिमाचल प्रदेश के राज बावा (Raj Bawa) हार्दिक पांड्या के शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। 21 साल का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करने के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। अगर इस खिलाड़ी पर टीम मैनेजमेंट पर ध्यान दे तो लंबे समय के लिए टीम इंडिया को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिल जाएगा।

राज बावा ने फर्स्ट क्लास के 5 मैचों की 7 पारियों में 257 रन बनाए हैं। औसत 42 का रहा है। बावा इसमें अबतक 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। लिस्ट ए के 6न मैचों में बाबा ने 77 रन बनाए हैं और 12विकेट अपने नाम किया।ववहीं बात अगर टी 20 की करें तो बाबा ने 13 मैचों में 137 रन 117.09 की औसत से बनाए हैं। इस फार्मेट में राज बावा ने 10 विकेट अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ेंःसौरव गांगुली ने किया अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान, रोहित-कोहली को नजरंदाज करते हुए केवल इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह